Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में खेल दिवस का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड में रविवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया ।


1 दिसंबर को सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक सुयश कुमार आनंद, सह निदेशिका सुजाता आनंद, वरिष्ठ समन्वयक रेखा ठाकुर और समन्वयक सीमा बंका के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत बच्चों के द्वारा स्कूल बैंड तथा मशाल दौड़ करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना पटवा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए किया। सर्वप्रथम कक्षा नर्सरी के बच्चों द्वारा टेडी रेस की प्रतियोगिता हुई जिसमें आयान मिश्रा प्रथम, मेंहदी अब्बास द्वितीय तथा आदिश्री अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।


इसी क्रम में एल.के.जी के बच्चों ने बॉल कलेक्टिंग दौड़ में प्रतिभाग किया, जिसमें लड़कों में आबान मोहसिन प्रथम, अगम्य सिंह द्वितीय तथा आयांश तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लड़कियों में शताक्षी पाण्डेय प्रथम, जयंती मिश्रा द्वितीय, आराध्या साहू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके बाद यू.के.जी के बच्चों द्वारा हूलाहुप रेस में प्रतिभाग किया गया । बालक वर्ग में असद आलम प्रथम, मो.हसनैन द्वितीय तथा श्रेष्ठ पाण्डेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में नियति चौहान प्रथम, वैष्णवी देव शर्मा द्वितीय, अनाबिया कलाम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 1 के बच्चों द्वारा स्पून मार्बल रेस में प्रतिभाग किया गया । बालक वर्ग के अभिषेक तिवारी प्रथम, जयंत मिश्रा द्वितीय तथा अभिजीत पाण्डेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।बालिका वर्ग में पावनी सिंह प्रथम, पावनी गुप्ता द्वितीय व अनिका श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं ने मेंढक दौड़ में प्रतिभाग किया । बालक वर्ग में अयान राणा प्रथम, साकेत शुक्ला द्वितीय व अद्विक पाल को तृतीय स्थान मिला ।बालिका वर्ग में अनन्या सिंह प्रथम, अविका श्रीवास्तव द्वितीय व सान्वी सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा -3 के विद्यार्थियों द्वारा सैक रेस का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में आरवी सिंह प्रथम, हर्षवर्धन सिंह द्वितीय व नवीन मोहम्मद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में अनन्या यादव प्रथम, आरूषी चौहान द्वितीय, श्रद्धा पाण्डेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा -4 के बच्चों द्वारा हर्डल रेस में प्रतिभाग किया गया जिसमें बालक वर्ग में अभिनव त्रिपाठी प्रथम, ऋषभ गिरि द्वितीय तथा असकलानी रज़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रुचि चौधरी प्रथम, श्रेया पाण्डेय द्वितीय तथा अक्षिता श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में कक्षा 5 और कक्षा 6 के बच्चों द्वारा रस्सा कसी प्रतियोगिता कराई गई। बालक वर्ग में लिली हाउस तथा बालिका वर्ग में आर्किड ने जीत हासिल की। कार्यक्रम के अंत में निदेशिका सुजाता आनन्द के बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल के महत्व के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि खेल हमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रखते है। बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक एवं पीटीआई अंजलि सिंह का विशेष योगदान रहा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे