Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...हाकी मैदान पर उतरेंगे 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी ग्राउंड पर चल रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार को नॉर्दर्न रेलवे नई दिल्ली टीम में शामिल पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


आयोजन सचिव डॉक्टर राजीव रंजन ने 27 दिसम्बर को बताया कि एमएलके कॉलेजके हॉकी मैदान पर हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले केडी सिंह बाबू, मेजर ध्यानचंद व अशोक कुमार सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। एक बार फिर नॉर्दर्न रेलवे नई दिल्ली टीम की ओर से पांच अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी 28 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे से खेल मैदान पर उतरेंगे । उन्होंने बताया कि शनिवारको खेल मैदान पर उतरनेवाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में सुख मंजीत सिंह, शिवम आनंद, परम प्रीत सिंह, गोपी कुमार सोनकर व प्रेम कुमार शामिल हैं । सुखमनजीत सिंह ने वर्ष 2013 में जूनियर विश्व कप, 2013 में ही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, 2012 में जूनियर एशिया कप (कांस्य पदक), 2012 में ही सुल्तान जौहर कप मलेशिया (रजत पदक), 2013 में सुल्तान जौहर कप मलेशिया (स्वर्ण पदक) हासिल किया है। शिवम आनंद ने यू 18 एशिया कप स्वर्ण पदक, बांग्लादेश 2016, युवा ओलंपिक क्वालीफायर स्वर्ण पदक बैंकॉक 2018, युवा ओलंपिक 2018 रजत पदक अर्जेंटीना तथा 6 राष्ट्र आमंत्रण टूर्नामेंट स्पेन 2019 में प्रतिभा किया है । गोपी कुमार सोनकर ने 8वां सुल्तान जौहर कप मलेशिया 2018 (रजत), राष्ट्रीय भागीदारी में सीनियर नेशनल 2018, वरिष्ठ राष्ट्रीय 2019, सीनियर नेशनल 2020, जूनियर नेशनल 2017, जूनियर नेशनल 2018 एवं जूनियर नेशनल 2019 (रजत) में खेल कर पदक हासिल किया है । प्रेम कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के साथ कोच की भागीदारी निभाई है । उन्होंने कोच के रूप में भारतीय रेलवे पुरुष हॉकी टीम, उत्तर रेलवे पुरुष हॉकी टीम, नई दिल्ली नुरिनसाफ़ी क्लब, मलेशिया मैं भागीदारी निभाई है । वहीं सुखमनजीत सिंह ने 2013 में जूनियर विश्व कप, 2013 में ही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, 2012 में जूनियर एशिया कप (कांस्य पदक), 2012 में सुल्तान जौहर कप मलेशिया (रजत पदक), 2013 में सुल्तान जोहर कप मलेशिया (स्वर्ण पदक) हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी निभाते हुए देश का नाम रोशन किया है । यह सभी खिलाड़ी शनिवार को एमएलके पीजी कॉलेज हॉकी ग्राउंड पर उतरेंगे । उन्होंने दर्शकों से अपील किया है, कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के लिए 28 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे हॉकी ग्राउंड पर अवश्य पहुंचे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे