Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट 26 दिसंबर से



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थित तराई का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले एमएलके पीजी कॉलेज में 26 दिसंबर से पांच दिवसीय हॉकी महाकुंभ का आगाज किया जाएगा । महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग प्रदेशों से एक दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ 14 नामचीन टीमें प्रतिभाग करेंगी । महाविद्यालय के लाइब्रेरी सभागार में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी गई है।


एमएलके पीजी कॉलेज पुस्तकालय सभागार में 23 दिसंबर को आयोजित प्रेस वार्ता में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव रिटायर्ड कर्नल आरके मोहंता, महाविद्यालय प्राचार्य हॉकी समिति के सचिव प्रोफेसर जेपी पांडेय व आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन ने बताया कि महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हाकी टूर्नामेण्ट का शुभारम्भ सन् 1938 में हुई थी । वर्तमान में इसे 'बी' ग्रेड में उच्चीकृत्त करा दिया गया है तथा यह टूर्नामेण्ट आगामी 26 दिसम्बर, 2024 से प्रारम्भ होकर 30 दिसम्बर, 2024 तक चलेगा। डॉ राजीव रंजन ने बताया कि इस टूर्नामेण्ट की शुरूआत तत्कालीन महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह ने अपने पिता महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह की स्मृति में सन् 1938 में किया था। जमीदारी उन्मूलन के पूर्व तक टूर्नामेण्ट बलरामपुर राज द्वारा संचालित किया जाता रहा। तत्पश्चात् इसके संचालन का दायित्व नगर के गणमान्य नागरिको ने सम्भाली तथा सन् 1968 तक इसका सफलतापूर्वक संचालन किया। 


इसके पश्चात् महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह द्वारा स्थापित महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने इसके आयोजन का दायित्व लिया जिसका अभी तक उस दायित्व का निर्वहन नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। इस टूर्नामेण्ट में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द्र, के०डी० सिंह 'बाबू', अशोक कुमार सहित दर्जनों ओलम्पिक खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया है। टूर्नामेण्ट के सचिव महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि घास के मैदान पर खेले जाने वाले टूर्नामेण्टों में देश में यह टूर्नामेण्ट विशेष स्थान रखता है। टूर्नामेण्ट सचिव प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि टूर्नामेण्ट के सफल व व्यवस्थित संचालन हेतु आयोजन सचिव डॉ० आलोक शुक्ल, डॉ० राजीव रंजन एवं डॉक्टर ऋषि रंजन पाण्डेय नियुक्त किये गये है। 


टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी लेफ्टि० डॉ० देवेन्द्र कुमार चौहान को दी गयी है। फील्ड की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है, अन्तिम रूप देने का कार्य प्रगति पर है। टूर्नामेण्ट सचिव ने कहा कि नगरवासियों का हाकी के प्रति एक जुनून सा रहता है। बहुत से खिलाड़ियों व अम्पायरों ने स्वयं कहा है जैसा जुनून बलरामपुर में दिखता है अन्य कहीं नही मिलता। इसी का परिणाम है कि भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहते है। टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 75,000 रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार 51,000 रुपए प्रदान किया जा रहा है। आयोजन सचिव डॉ० राजीव रंजन ने टूर्नामेंट में आने वाली टीमों के बारे में कहा कि वर्ष 2024 में 14 टीमों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। हाकी इण्डिया द्वारा टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। प्रतिभागी टीमों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि इस बार के टूर्नामेंट में द कमांडेंट आइटीबीपी जालंधर, अश्वनी स्पोर्ट्स अकैडमी कर्नाटका, इंस्पेक्टर जनरल आफ पोलिस एंड सेक्रेट्री स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड लखनऊ, जनरल सेक्रेटरी एनआरएसए बड़ौदा हाउस नई दिल्ली, रवि रोशन हॉकी अकादमी पटना विहार, श्री मेघबरन सिंह हॉकी अकादमी करमपुर औरिहार गाजीपुर, रजिस्ट्रार रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल मध्य प्रदेश, नागपुर अकैडमी नागपुर महाराष्ट्र, नवाब 11 बलरामपुर, सेक्रेटरी हॉकी अकैडमी टीकमगढ़, सेक्रेटरी एसके इमाम हॉकी अमरावती महाराष्ट्र, थे कमिश्नर ऑफ़ पुलिस अवदी पुलिस कमिश्नरेट अवधी तमिलनाडु, स्टार 11 बलरामपुर तथा भुसावल रेलवे बॉयज भुसावल की टीम में प्रतिभाग करेंगी । प्रेस वार्ता में आयोजन सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला के अलावा असलम शेर खान निदेशक एकेडमी इंटर कालेज उतरौला, डॉक्टर एमपी तिवारी निर्देशक पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर, डॉ मोइनुद्दीन अंसारी, विपिन तिवारी, सौम्या शक्ला, राशि सिंह व धर्मेश श्रीवास्तव मौजूद रहे । वार्ता के उपरांत हॉकी फील्ड की तैयारी का निरीक्षण किया गया । आयोजन समिति की ओर से तथा स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला के प्रबंध निदेशक के सौजन्य से पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।


हॉकी मैच के दौरान विशेष आकर्षण

एमएलके पीजी कॉलेज हॉकी ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू हो रहे आल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में इस बार एक दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेगा । स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड लखनऊ की टीम में पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जबकि एनआरएसए बड़ौदा हाउस नई दिल्ली की टीम में आठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मिलित होंगे जिनके खेल का प्रदर्शन दर्शकों को देखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे