Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पीसीएस परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 1077 परीक्षार्थी अनुपस्थित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रविवार को सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के अंतर्गत जनपद में बनाए गए पांच परीक्षा केदो पर डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार के निर्देशन में सकुशल, शुचितापूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे । जिले के पांचो परीक्षा केंद्रों के लिए पजीकृत 2208 परीक्षार्थियों में से 1131 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 1077 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी ।


22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को जनपद में बनाए गए पांच परीक्षा केंद्रों पर सकुशल, सुचिता पूर्ण, पारदर्शी व नकल विहीन सम्पन्न कराया गया। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संचालित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जनपद में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों गर्ल्स इंटर कॉलेज, एमएलके पीजी कॉलेज व एमपीपी इंटर कालेज का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का जायजा लिया । उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में लगे कैमरों, सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



उन्होंने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष और कैम्पस में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न होने के कड़े इंतजाम किए गए थे । सभी परीक्षा केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जा रही थी। परीक्षा केदो के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ।


परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में किसी को भी रोकने की इजाजत नहीं दी गई । परीक्षार्थियों को पांच स्तरीय चेकिंग के उपरांत परीक्षा कक्षा में प्रवेश दिया गया । प्रथम पाली के लिए कुल पंजीकृत 2208 परीक्षार्थियों में से 1135 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 1073 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली के लिए कुल पंजीकृत 2208 परीक्षार्थियों में से 1131 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 1077 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे