उत्तर प्रदेश के बहराइच में गोंडा बहराइच मार्ग पर रोडवेज से टकराकर पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, रोडवेज बस के टक्कर से पिकअप चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। वही पिकअप सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात गोंडा बहराइच मार्ग स्थित विशेश्वरगंज थाना के सामने रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे पिकअप चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वही बस सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है। जबकि पिकअप पर सवार युवक गंभीर हो गया।
बस में घुस गई पिकअप: बताया जाता है कि शुक्रवार की रात लगभग 10:00 बजे रोडवेज बस सवारियों को लेकर गोंडा के तरफ से बहराइच के तरफ जा रही थी। वही बहराइच की तरफ से गोंडा की तरफ जा रही पिकअप विशेश्वरगंज थाना गेट के सामने टकरा गई। बताया जाता है कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुर्घटना होते ही जोरदार धमाके के साथ पिकअप गाड़ी सामने से आ रही रोडवेज बस के अंदर घुस गई।
लॉक हो गई पिकअप: हादसे के बाद पिकअप के दोनों दरवाजे छतिग्रस्त होकर लॉक हो गए, जिसे खोलना मुश्किल हो गया। स्थानीय पुलिस ने गैस कटर मंगवाकर पिकअप के दरवाजे को खोलने लायक किया। इसके बाद पिकअप चालक और पिकअप सवार को पिकअप से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
एक की मौत एक गंभीर: विशेश्वरगंज पुलिस ने गोंडा जिले के देहात कोतवाली अंतर्गत खिरौरा मोहन गांव के रहने वाले 30 वर्षीय पिकअप चालक राम बहादुर पुत्र हरिशंकर और गांव के ही रजत पुत्र गिरजानंदन को गंभीर दशा में पुलिस की सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने पिकअप चालक राम बहादुर को मृत घोषित कर दिया। वही पिकअप सवार रजत की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना होते ही पिकअप सवार दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक का इलाज जारी है। मृतक के शव को पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। रोडवेज बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ