उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जमीनी प्रकरण में न्याय न मिलने के कारण युवक ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा। जिसके कारण से रेलवे स्टेशन पर ट्रेन घंटों तक खड़ी रही। पुलिस प्रशासन और अधिकारियों के कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर युवक को ट्रेन के बोगी से बाहर निकाला जा सका।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेन के विकलांग बोगी में एक यात्री ने खुद को बंद कर लिया। इसके बाद उसने सुसाइड करने की धमकी देनी शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। न्याय का आश्वासन देने के बाद युवक को ट्रेन के बोगी से बाहर निकाला जा सका।
आत्मदाह की धमकी: बताया जाता है कि ट्रेन के बोगी में खुद को बंद किए हुए भूषण नामक युवक पास एक बोतल मौजूद था जिसमें वह दावा कर रहा था कि पेट्रोल भरा हुआ है। युवक पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की धमकी दे रहा था।
3 घंटे खड़ी रही ट्रेन: ट्रेन के बोगी में हंगामा काटने के कारण से बिजनौर रेलवे स्टेशन पर नजीराबाद गजरौला ट्रेन लगभग 3 घंटे तक खड़ी रही। बताया जाता है कि युवक पारिवारिक जमीनी विवाद में न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए ट्रेन के विकलांग बोगी में खुद को बंद कर हंगामा करता रहा। जिससे ट्रेन का परिचालन नहीं हो सका।
जीआरपी व सिविल पुलिस की एक न सुनी: ट्रेन के अंदर हंगामा कर रहे युवक को समझाने के लिए जीआरपी, रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस ने पूरा प्रयास किया, लेकिन युवक ने किसी की एक न सुनी। ट्रेन के बोगी से युवक को बाहर निकालने के लिए जीआरपी, रेलवे पुलिस, और सिविल पुलिस घंटों प्रयास करती रही। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर ने उसके मामले में जांच कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया इसके बाद के युवक शांत हुआ।
बिजनौर रेलवे स्टेशन पर न्याय की मांग को लेकर ट्रेन के बोगी में खुद को बंद कर युवक ने काटा हंगामा pic.twitter.com/PML8Z4Ihnz
बोले एसडीएम: मामले में उपजिलाधिकारी सदर नहीं बताया कि चांदपुर से ट्रेन में सवार होकर आ रहे युवक ने खुद को विकलांग डिब्बे में बंद कर लिया था। खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की धमकी दे रहा था। युवक का आरोप है कि सास के नाम कोई जमीन चली गई है जो उसको दिलाई जाए। मामले में जांच करवाने का आश्वासन देकर युवक को सकुशल ट्रेन से उतार लिया गया है। लगभग 9 बजे से, 3 घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर हंगामे के कारण खड़ी रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ