Itiyathok Road Accident:गोंडा: गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक लोग दौड़कर मदद करते तब तक एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, अस्पताल पहुंचने से पहले उसने भी अंतिम सांस ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा होते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के देर शाम इटियाथोक थाना क्षेत्र के पंडरी गांव के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। मामले की जानकारी मिलते ही इटियाथोक पुलिस मौके पर पहुंच गई।
ट्रैक्टर के मुड़ते ही हुआ हादसा:बताया जाता है कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के तेलियानी कानूनगो गांव के रहने वाले 25 वर्षीय जनार्दन पुत्र फूलचंद पासवान और 19 वर्षीय शिवा पुत्र लोधे पासवान मोटरसाइकिल पर सवार होकर इटियाथोक बाजार जा रहे थे, इसी दौरान गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली ने पंडरी गांव के पास तेज गति से रोड के तरफ मोड दिया। जिससे बाइक सवार हादसे के शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मोटरसाइकिल सवार ट्राली के मुड़ते ही ट्राली के पिछले हिस्से में टकरा गए।
मौके पर हुई मौत:बताया जाता है कि दुर्घटना में जनार्दन के सिर में गंभीर चोट आ गई जिससे जनार्दन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही हादसे में शिवा की स्थित गंभीर हो गई। जिसे स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही शिवा ने दम तोड़ दिया।
जेसीबी से निकलवाया ट्राली: इटियाथोक पुलिस ने गड्ढे में गिरी ट्रॉली को जेसीबी मशीन मंगवाकर बाहर निकलवाया। वही हादसा होते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से भाग निकला।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में इटियाथोक थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले में अन्य कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ