उत्तर प्रदेश में जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने तीन अवैध गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार तस्करों से 40 किग्रा गांजा बरामद किया है, बरामद गांजे की कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है।
आपको बता दे थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कल्याणपुर नहर के पुल के पास से एक ब्रेजा गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका, इसके बाद जब गाड़ी चेक की गई तो उसमें 40 किलोग्राम के करीब अवैध गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने गाड़ी में सवार तीनों गांजा तस्करों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद जब इनसे पूछताछ की गई तो इन लोगों ने अपने नाम मनीष कुमार, वसीम व अजहरुद्दीन बताया। यह तीनों लोग उड़ीसा से गांजा लाकर यहां पर सप्लाई किया करते थे, साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक ब्रेजा कार व तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया हैं, तो वही इनसे बरामद अवैध 40 किलो गांजे की कीमत 12 लाख के करीब की बताई जा रही है। पकड़े गए ये शातिर गांजा तस्कर अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। जिनमें मनीष कलिया गढ़ी थाना मेडिकल कॉलेज जनपद मेरठ का रहने वाला है, तो वही वसीम राजनगर कस्बा राठौल थाना खेकड़ा जनपद बागपत का रहने वाला है, तो वहीं इनका तीसरा साथी अजहरुद्दीन बहरामपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है। यह तीनों ही शातिर गांजा तस्कर अवैध रूप से उड़ीसा से गांजा लाकर हापुड़ जनपद के आसपास के जिलों में भी गांजे की सप्लाई किया करते थे, पुलिस उनके बाकी नेटवर्क को भी अब खंगाल रही है ।
हापुड़ से सुनील गिरी की रिपोर्ट
हापुड़ में लाखों के गांजा के साथ तीन गिरफ्तार pic.twitter.com/T2Htc4PBOb
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ