दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे लेकिन दोनों के बीच समाज की व्यवस्था और जातीय दीवारें खड़ी थी, ऐसे में दोनों ने एक साथ जीना मुश्किल समझ लिया, शायद इस लिए दोनों ने एक साथ मरने का फैसला कर लिया, दोनों ने मालगाड़ी के सामने जंप लगा कर खुद को तबाह कर लिया।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में प्रेमी प्रेमिका ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक प्रेमी प्रेमिका के शव को कब्जे में ले लिया।
मामला सैनी थाना क्षेत्र अटसराय रेलवे स्टेशन के पास लोधनपुरवा से जुड़ा हुआ है। बुधवार के संध्या पूर्व, रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का शव पाया गया है। बताया जाता है कि दोनों ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युगल प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
मृतकों की हुई पहचान:दोनों मृतकों की पहचान रसूलपुर अझुवा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय शनि सरोज और 18 वर्षीय उमा के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।
शादी करना चाहते थे प्रेमी: बताया जाता है कि दोनों अलग-अलग बिरादरी के थे, दोनों विवाह करना चाहते थे लेकिन जाति की दीवारें दोनों प्रेमियों को एक होने से रोक रही थी। उनके ऊपर सामाजिक दबाव के साथ-साथ पारिवारिक दबाव भी था। दोनों के परिवार वाले विजातीय विवाह के लिए राजी नहीं थे, इसलिए प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठा लिया।
चर्चा आम: प्रेमी युगल के आत्महत्या के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, कहा जा रहा है कि यदि समय रहते जातिगत बंधनों से उभर कर दोनों के परिजनों ने विवाह कर दिया होता तो दोनों ने अपने आप को खत्म नहीं किया होता। प्रेमी युगल के आत्महत्या से समाज में जातिगत बंधनों पर फिर सवाल खड़ा हुआ है।
बोले सीओ: मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर एक लड़का एक लड़की का शव पाया गया है, दोनों की पहचान हो गई है, मामले में जांच पड़ताल जारी है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ