उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तैनात दरोगा ने थार गाड़ी सवार को देखते ही सैल्यूट किया। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक को तत्काल प्रभावशाली निलंबित कर दिया है।
बता दे कि इंटरनेट पर पवई थाना में तैनात उप निरीक्षक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काले रंग के थार गाड़ी पर सवार होकर आने वाले युवक को अपने हमराहियों के साथ मौजूद दरोगा ने गाड़ी के रुकते ही जोरदार सैल्यूट मारा था। थार सवार के उतरने के बाद अभिवादन करते हुए हाथ मिलाकर आगे बढ़े थे। जब कि मौके पर मौजूद दो अन्य सिपाही हाथ में डंडा लिए अपनी ड्यूटी में मुस्तैद नजर आते हैं।
आजमगढ़ में थार सवार को दरोगा ने किया सैल्यूट, निलंबित pic.twitter.com/TkYDBD5Dif
वीडियो को आजमगढ़ पुलिस के X मीडिया अकाउंट पर टैग करते हुए यूजर ने कहा कि “थार भौकाल वाले को आजमगढ़ पुलिस के थाना अध्यक्ष सेल्यूट कर रहे हैं। क्या यह दबंग आदमी थाना अध्यक्ष का कोई उच्च अधिकारी है?” मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो को देख कर प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बोले एसपी: मामले में आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर को एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें थाना पवई के अंतर्गत सरायपुर गांव में गगन यादव 4 दिसंबर की घटना को लेकर पारिवारिक जनों से मिलने के लिए गए थे, शांति व्यवस्था के लिए एक दरोगा और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान उप निरीक्षक के द्वारा सैल्यूट किया गया, जो प्रोटोकॉल के नियम के अनुरूप नहीं है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक गोपाल मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध जांच करवाई जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ