Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तहसीलदार की गाड़ी से दुर्घटना के बाद 35 किलोमीटर तक घसीटता रहा युवक का शरीर, नायब तहसीलदार के खिलाफ कोई निलंबन की कार्रवाई, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, तहसीलदार की गाड़ी से मोटरसाइकिल की दुर्घटना होने के बाद अमानवीयता की सारी हदें पार हो गई। दुर्घटना होने के बाद युवक का शरीर तहसीलदार की गाड़ी में फस गया, जिसको 35 किलोमीटर दूर तक घसीटा गया। मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात बहराइच जिले के नानपारा रोड पर सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। हादसा होने के बाद मोटरसाइकिल सवार तहसीलदार के गाड़ी में फस गया। बाइक सवार का फंसा हुआ शरीर तहसीलदार की गाड़ी से घसीटते हुए तहसील तक पहुंच गया। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है।

चालक के खिलाफ FIR: मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार को शिथिलता के कारण निलंबित कर दिया है, वही वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

भांजी को छोड़ कर लौट रहा था बाइक सवार: बताया जाता है कि पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी का रहने वाला नरेंद्र कुमार हवलदार सोमवार को लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकर्ण नाथ में अपनी भांजी को छोड़ने के लिए बाइक पर सवार होकर गया था। गुरुवार को वहां से वापस लौट कर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान नानपारा बहराइच मार्ग स्थित राम गांव थाना क्षेत्र में चौपाल सागर के पास तहसीलदार के गाड़ी से टकरा गया।

मीटिंग से लौट रहे थे नायब तहसीलदार: बताया जाता है कि जिला मुख्यालय पर मीटिंग समाप्त होने के उपरांत तहसीलदार की सरकारी गाड़ी में बैठकर नायब तहसीलदार नानपारा जा रहे थे।

घसीटता रहा बाइक चालक: बताया जाता है कि इसी दौरान दुर्घटना होते ही वाहन चालक नरेंद्र कुमार तहसीलदार के गाड़ी में फस गया। जिसको बिना ध्यान दिए गाड़ी चालक घसीटते हुए नानपारा तहसील लेकर पहुंच गया। गाड़ी के रुकते ही नरेंद्र कुमार मृत अवस्था में तहसील में गिर पड़ा।

पुलिस ने शुरू की जांच: मामले में राम गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

बोले इंस्पेक्टर: राम गांव थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

बोली डीएम: घटना को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार शैलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया है, मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

बहराइच से सलमान असलम की रिपोर्ट


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे