Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नव वर्ष की रील बनाने के लिए थार सवार ने हाईवे पर लगा दी आग, वीडियो वायरल के बाद आरोपी को खोज रही है पुलिस



नव वर्ष के चंद दिन पहले से रीलबाज युवाओं के सिर खुमारी चढ़ गई है, वर्ष 2025 के शुरू होने से पहले रीलबाज युवा रील बनाने में जुट गए हैं, नव वर्ष का रील बनाने के चक्कर में थार सवार ने हाईवे पर आग लगा दिया। अब पुलिस थार सवार आरोपी को ढूंढ रही है।

मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इंस्टाग्राम रील के वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लोग पुलिस से करवाई की मांग कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। 



नेशनल हाईवे 2 का मामला: वायरल हो रहा वीडियो फतेहपुर जिले के नेशनल हाईवे 2 का बताया जा रहा है। जिसमें थार गाड़ी को खड़ी करके नेशनल हाईवे पर 2025 लिखकर आग लगाई जाती है।

घने कोहरे में शूट किया वीडियो: वायरल हो रहे वीडियो के परिदृश्य से स्पष्ट है कि जहां पर वीडियो शूट किया गया है, वहां कोहरा और धुंध की स्थित बनी हुई है। 

थार से रील बनाना हुआ आम: बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सस्ती लोकप्रियता, कुछ लाइक और फॉलोअर्स के लिए बनाई जा रही रील में आजकल थार गाड़ी के इस्तेमाल का चलन हो गया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक थार गाड़ी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें थार सवार ने थार के छत पर मिट्टी लाद दिया था। इसके बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए हाईवे पर दौड़ाया था। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद थार गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी भरकम जुर्माना किया था। 

कार्रवाई करेगी पुलिस: मामले में फतेहपुर पुलिस का कहना है कि वीडियो संज्ञान में है, थार वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोतवाली नगर पुलिस को निर्देशित किया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित खबर इसे भी पढ़े👇

थार गाड़ी की घनघोर बेज्जती, थार के छत पर मिट्टी लादकर हाईवे पर दौड़ाया, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे