गोंडा। जनपद के थाना धानेपुर अंतर्गत एक गांव में बीती रात मदरसे में करीब 16 वर्षीय छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ धानेपुर पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए फॉरेंसिक टीम में डॉग स्क्वायर के माध्यम से जांच पड़ताल कर क्ल्यु इकट्ठा करते हुए लाश का पंचायत नामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र धानेपुर अंतर्गत त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत के आगापुरवा में रविवार की देर रात मदरसा अरबिया अहले सुन्नत गौसुल उलूम में करीब 16 वर्षीय छात्र मोहम्मद हसन अली निवासी हरियाणा बल्लभगढ़ का शव बंद कमरे की भीतर पंखे के हुक से लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया।जिसकी सूचना तत्काल लोगों ने स्थानीय थाने को दी तो थाना अध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया और मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचायत नामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में मदरसे के कर्मचारियों ने बताया कि रविवार की रात सब लोग खाना पानी खा करके बाहर निकले तो देखा कि कमरे के अंदर मोहम्मद हसन अली पंखे की हुक से लटक रहा है।तो पूरे मदरसे में हड़कंप मच गया।और घटना के संबंध में स्थानीय लोगों को सूचित करते हुए पुलिस को सूचित किया गया।वहीं पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। तथा घटना के बारे में थानाध्यक्ष धानेपुर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मदरसे में कमरे के भीतर युवक का शव लटकते हुए पाया गया था,जिसमें ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक ने आत्महत्या की है।फिर भी मदरसा कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है जांच पड़ताल जारी है।
गोंडा से पं बागीश तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ