विद्यालय में पढ़ाने वाली अध्यापिकाओं की आपत्तिजनक तस्वीर बनाने वाले विद्यालय प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रबंधक अपने ही विद्यालय में पढ़ाने के लिए आने वाली शिक्षिकाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें बना रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के गौतमबुद्ध नगर नोएडा पुलिस ने स्कूल प्रबंधक को गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ कल आईटी एक्ट के मामले मुकदमा दर्ज किया गया था। नोएडा के फेस 3 थाना पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन नवनिश सहाय को सेक्टर 70 से गिरफ्तार कर लिया है।
हिडन कैमरा: बताया जाता है कि आरोपी विद्यालय प्रबंधक नवनिश सहाय क्षेत्र के सेक्टर-70 में प्ले स्कूल का संचालन करता है। विद्यालय में पढ़ाने आने वाली शिक्षिकाओं के लिए विद्यालय कैंपस में बनाए गए वाशरूम में हिडन कैमरा लगाया था। लेकिन कैमरे से विद्यालय की शिक्षिकाएं अनजान थी। अचानक से एक शिक्षिका की नजर कैमरे पर पर गई। जिसके बाद शिक्षिकाओ आपत्ति जताते हुए मामला दर्ज कराया था।
बल्ब के होल्डर में SPY Camera: विद्यालय में पढ़ाने वाली टीचर ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि 10 दिसंबर को हमने वॉशरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा लगा हुआ देखा था। कैमरा के बाबत विद्यालय प्रबंधक से शिकायत किया था, लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने कैमरा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की थी। इससे पहले भी विद्यालय में एक डैमेज स्पाई कैमरा मिला था।
Spy camera को लेकर थाने पहुंची शिक्षिका: विद्यालय प्रबंधन के द्वारा स्पाई कैमरे को लेकर कोई कार्रवाई न किए जाने के उपरांत विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका विद्यालय के गार्ड से स्पाई कैमरे को निकलवा कर पुलिस स्टेशन पहुंची थी। शिक्षिका ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कैमरे के रिकॉर्डिंग की जांच करवाने की मांग की थी। शिकायत में शिक्षिका ने यह भी कहा था कि गार्ड से उसे जानकारी मिली है कि उक्त स्पाई कैमरे को गार्ड से विद्यालय प्रबंधक ने लगवाया था।
हुई कार्यवाही:मामले को गंभीरता से लेते हुए नोएडा के फेस-3 थाना पुलिस ने आरोपी विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ