उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में परिजनों ने एक गांव के रहने वाले युवक के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भगोहर गांव के मजरे गोपालपुरवा में रहने वाले अमरेश गोस्वामी के पुत्र योगेश गोस्वामी की निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई ने वजीरगंज पुलिस को शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
6 दिन पहले बिगड़ी तबीयत: मृतक के भाई गिरीश गोस्वामी का आरोप है कि 3 दिसंबर के शाम को 5:30 बजे उसका भाई योगेश एक गांव के रहने वाले युवक के साथ बुलाने पर उसके घर गया था। जहां से लगभग डेढ़ घंटे बाद लड़खड़ाते पांव वापस घर लौटा था।
निजी चिकित्सालय में तोड़ा दम: गिरीश का कहना है कि भाई के हालत को देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां सोमवार के सुबह 10 बजे योगेश ने दम तोड़ दिया।
जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप: मृतक के भाई का आरोप है कि मृतक योगेश को ले जाकर जहरीला पदार्थ चला दिया गया, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई थी। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
स्टेटस लगा कर खाया जहर: लेकिन क्षेत्र में चर्चा है कि युवक एक नाबालिग लड़की से एकतरफा प्यार करता था, प्यार में सफलता न मिलने के कारण उसने मोबाइल पर स्टेटस लगा करके अपने घर में जहरीला पदार्थ खाया है। हालांकि सभी बिंदु पुलिस के जांच में शामिल हैं।
पहले भी किया जहरीले पदार्थ का सेवन: कहा जा रहा है कि युवक को प्रेम प्रसंग में सफलता नहीं मिल पा रही थी, इसलिए उसने पूर्व में भी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, उस दौरान युवक जहरीले पदार्थ के सेवन के बावजूद बच गया था।
जांच में जुटी पुलिस: मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक गांव के रहने वाले युवक के खिलाफ जहर खुरानी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में वजीरगंज थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है। अभी तक के जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है, युवक ने अपने ही घर में जहरीले पदार्थ का सेवन करते हुए स्टेटस लगाया था। शव को पोस्टमार्टम हाउस रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ