Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सफारी STORME सवार दबंगों को आया गुस्सा, मुर्गी सप्लायर गाड़ी पर झोंक दी अंधाधुंध फायरिंग



उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में मुर्गी सप्लाई करने वाले गाड़ी चालक को लग्जरी गाड़ी को ओवर टेकिंग के दौरान पास ना देने पर लग्जरी गाड़ी सवार दबंगों ने पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करके रोककर अंधाधुंध फायरिंग कर के दहशत फैलाने का काम किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर लग्जरी गाड़ी सवार दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है।

  दरअसल मुर्गी सप्लायर पिकअप ने सफारी गाड़ी ओवरटेक करने के दौरान साइड नहीं दिया, जिससे सफारी सवार दबंग नाराज हो गए, मौका पाते ही पिकअप गाड़ी पर धुआंधार फायरिंग कर दिया था। मामले में बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के चैनपुरवा के रहने वाले मुर्गी सप्लायर आदित्य शुक्ला पुत्र विनय प्रकाश शुक्ला ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

कहां हुई फायरिंग: आदित्य पोल्ट्री सप्लायर की पिकअप गाड़ी 26 दिसंबर को मुर्गी सप्लाई करने के लिए देवरिया जिले के भटनी गई हुई थी। शाम को 6:00 बजे लौटते समय खलीलाबाद थाना क्षेत्र के सहजनवा खलीलाबाद बॉर्डर के पास सफारी सवार दबंगो ने पिकअप पर फायरिंग की थी।

इनकी हुई गिरफ्तारी:मामले में मुकदमा दर्ज करने के उपरांत पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई थी, जांच पड़ताल में गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदवाबारी गांव के रहने वाले कमलेश सैनी पुत्र स्व• परमानंद सैनी और संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगपाल नगर हरिहरपुर के रहने वाले अखिलेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व• सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को संत कबीर नगर जिले के इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद से गिरफ्तार कर लिया। 

गुस्से में आकर चलाई थी गोली: पुलिस के पूछताछ में आरोपियों में बताया कि वह अपने सफारी STORME गाड़ी में सवार होकर गोरखपुर से आ रहे थे,सिहापार पुल के पास पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पिकअप चालक ने साईड नही दिया। जिससे गुस्सा आ गया, तब अखलेश ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पिकअप गाड़ी पर फायर किया था।

तमंचा बरामद: पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, 32 बोर लाइसेंसी, 6 जिंदा कारतूस 32 बोर, एक लाइसेंस (शस्त्र),4 मोबाइल फोन, 2000 रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त सफारी STORME बरामद किया है।

बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि महज 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा किया गया है, आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा बरामद होने के कारण मुकदमे में आर्म्स एक्ट के तहत बढ़ोतरी की गई है।

संतकबीरनगर से आलोक कुमार बर्नवाल की रिपोर्ट 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे