उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में तैनात हेड कांस्टेबल सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिलने के बाद स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के सादुल्लाह नगर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल मंगलवार को श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र में रतनपुर के पास सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पाया गया था। राहगीरों के सूचना पर पहुंची सोनवा पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां हेड कांस्टेबल जिंदगी से जंग हार गया।
ट्रेनिंग से लौटने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि हेड कांस्टेबल अमित यादव वर्तमान समय में बलरामपुर जनपद के सादुल्लाह नगर थाना पर तैनात था। पुलिस ट्रेनिंग के लिए वह सीतापुर गया हुआ था। ट्रेनिंग पूरी होने के उपरांत मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंगलवार की रात वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए लौट रहा था। इसी दौरान का शिकार हो गया।
सीतापुर का रहने वाला था सिपाही: अमित यादव 2011 बैच का सिपाही था, प्रमोशन मिलने के बाद वह बलरामपुर जिले के सादुल्लाह नगर थाना में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात हुआ था। हेड कांस्टेबल मूल रूप से सीतापुर जिले के रामपुर कला थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर गांव का रहने वाला था।
अज्ञात कारणों से लहूलुहान: हेड कांस्टेबल हादसे का शिकार कैसे हुआ, किन कारणों से वह घायल होकर सड़क के किनारे गिर गया, इस आशय की जानकारी नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दिया गया है, उनके शिकायती पत्र के अनुसार मामला पंजीकृत किया जाएगा। हेड कांस्टेबल के लहूलुहान होने के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी वाहन के चपेट में आने से वह घायल हुआ था। गंभीर चोट आने के कारण से वह उठ नहीं सका होगा। इलाज के दौरान मौत हो गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत सभी कारणों का पता चल जाएगा।
बलरामपुर से अखिलेश्वर तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ