गोंडा।मंगलवार के देर शाम पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा के साथ भारी पुलिस बल लेकर शहर के विभिन्न मोहल्ला,चौक, चौराहा सहित सराफा मार्केट में पैदल गस्त करके शहर की कानून व्यवस्था परखी तथा मौके पर राहगीरों,दुकानदारों के साथ गली मोहल्ले वालों से रूबरू होते हुए मित्र पुलिस की भूमिका निभाकर सुरक्षा का एहसास कराया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस समेत चौक,चौराहों पर पिकेट, पहरा ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को बढ़ रही ठंड के प्रति आगाह करते हुए गर्म कपड़े पहनने के साथ ठंडक व कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहते हुए आम राहगीरों की सुरक्षा के पाठ पढ़ाए।
नगर कोतवाली का प्रभार ग्रहण करते ही शहर का भ्रमण करके गतिविधियों से अवगत हुए प्रभारी निरीक्षक
बेतरकीब चल रहे ई रिक्शा, तथा जाम की झाम के साथ शहर में हो रही बाइक चोरियां रोकना नगर कोतवाल के लिए होगी चुनौती
गोंडा। नवागत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर गोंडा संतोष कुमार मिश्र ने कोतवाली नगर का प्रभार ग्रहण करते ही कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानो का गस्त करते हुए शहर की प्रत्येक गतिविधियों को बारीकी से परखा तथा थाने में पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग कर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के बारे में जानकारी हासिल की। मौके पर व्यापारियों व अन्य दुकानदारों से रूबरू होते हुए प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने सभी को सीसीटीवी कैमरा लगवाने और लगे कैमरे को ठीक ढंग से काम करने के क्रम में अपील की।और बताया कि नगर कोतवाली पुलिस प्रत्येक पहलू पर आपके साथ कदम मिलाकर खड़ी मिलेगी।लेकिन कहीं भी किसी प्रकार से कानून व्यवस्था के क्रम में कदापि छेड़छाड़ ना की की जाए।कहीं भी कोई घटना, दुर्घटना या किसी किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराया जाए। नगर कोतवाली पुलिस मित्र पुलिस के क्रम में व्यवहार निभाते हुए तत्पर मिलेगी।इसके साथ ही नगर वासियों ने अपनी बातों को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के साथ साझा करते हुए शहर में लग रहे जाम, वाहनो की छोटी-मोटी समस्याओं से अवगत कराया जिसको तत्काल निस्तारण करने के लिए प्रभारी निरीक्षक ने सभी को अस्वस्थ किया।वहीं लोगों का मानना है कि शहर में जाम के झाम की समस्या से निजात दिलाना और बेतरकीब चल रहे शहर में ई रिक्शा को रोकना तथा शहर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को विराम लगाना प्रभारी निरीक्षक के लिए एक चुनौती होगी।
गोंडा से पं. बी के तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ