गोंडा:मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े कार सवार से मारपीट लूट व छिनैती करने का प्रयास किया गया। मामले में पीड़ित ने नामजद कार सवार लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, अपमानित करने व लूट का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के दोपहर बाद छपिया थाना क्षेत्र के रहने वाले कार सवार परिवार से मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया कला के पास गाड़ी को साइड देने को लेकर मारपीट हो गई। मामले में कार सवार ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
मनकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में छपिया थाना क्षेत्र के पूरे मदरहवा गांव के रहने वाले संजय वर्मा पुत्र लालमणि वर्मा ने कहा है कि शनिवार को लगभग 2:00 बजे शादी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने चार पहिया वाहन से परिवार के साथ घर जा रहा था। मिश्रौलिया कला गांव के रहने वाले विपक्षी शिवम मिश्रा, सचिन मिश्रा ने अपने गांव के पास सड़क पर चार पहिया वाहन लाकर लूटपाट छिनैती करने की नीयत से रोक लिया। सड़क पर साइड मांगा तो विपक्षीगण अनायशा बुरी बुरी गाली गलौज देने लगे। जिसके बाद विपक्षियों ने मोबाइल से फोन करके गांव से रवि मिश्रा, सत्यम मिश्रा, कौशल मिश्रा व 3-4 अन्य लोगों को बुला लिया। आरोप है कि सभी लोग एक राय होकर हाथ, लात, मुक्का, घुसा और थप्पड़ से मारने पीटने लगे। अपने बचाव के लिए बचाओ बचाओ की गुहार किया तो विपक्षीगणों ने जान से मारने की नियत से गला दबाया, वाहन में बैठी सगी बहनो एवं पत्नी ने बचाव करने की कोशिश तो विपक्षियों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा, मारते पीटते हुए गले से सोने का मंगलसूत्र, सोने की झुमकी, नाक की कील व एक मोबाइल सेट तथा पर्स जिसमें 11600 रुपए से अधिक था, मारपीट कर जबरन छीन लिया। विपक्षियों ने लगभग तीन लाख के जेवरात जोर जबरदस्ती कर सरेआम लूट लिया। हल्ला गुहार पर राहगीर एवं आसपास के गांव के लोगों के आने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देकर चले गये। मार पीट से पीड़ित एवं पीड़ित की बहनो को काफी चोटें आयी है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि पीड़ित के सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन लूट जैसी कोई बात नहीं है। लूट का आरोप फर्जी है। सड़क पर गाड़ी के साइड को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुआ था, मामले में जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ