रील बनाने की सनक महामारी बनती जा रही है, कुछ फॉलोअर्स और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में महिला ने रेलवे ट्रैक पर खड़ी होकर रील बनाया है। रेलवे लाइन पर चल रही महिला को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दिया। इसके बाद ट्रेन से उतरे रेल यात्रियों ने महिला को रेलवे ट्रैक से हटाया, तब ट्रेन आगे बढ़ी। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। अब पुलिस आरोपी महिला के तलाश में जुटी हुई है।
मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद अंतर्गत बहेड़ी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास से जुड़ा है। महिला रील बनाने के लिए रेलवे लाइन पर पहुंच गई। एक तरफ से ट्रेन आ रही थी तो विपरीत दिशा से महिला रेलवे ट्रैक पर चल रही थी। विपरीत दिशा से महिला को आते हुए देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दिया। इसके बाद ट्रेन से उतरे यात्रियों ने महिला को रेलवे ट्रैक से हटा दिया।
बरेली के बहेड़ी का वीडियो वायरल, ट्रेन के सामने खड़ी होकर महिला ने बनाया रील pic.twitter.com/W2hWRGWsNv
बता दे कि युवाओं में रील बनाने की सनक सिर चढ़कर बोल रही है, रील बनाने के लिए युवा कभी जान जोखिम में डालते हैं तो कभी कानून से आंख मिचौली खेल जाते है। जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है, लेकिन रील बनाने की खुमारी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
स्टेशन से चली थी ट्रेन: बताया जाता है कि ट्रेन रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूर ही चली थी, इसलिए ट्रेन की रफ्तार नहीं बनी थी। हद तो तब हो गई जब ट्रेन को सामने देखने के बाद भी महिला रेलवे ट्रैक से नहीं हटी। ट्रेन के सामने महिला को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दिया।
वीडियो वायरल: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर रील बनाने के लिए रेलवे लाइन पर महिला की अजीबोगरीब हरकत वायरल हो रही है। जिसमें स्पष्ट दिखाई पड़ता है कि महिला रेलवे ट्रैक पर दोनों हाथों को फैला कर बैलेंस बनाते हुए चल रही है, उधर सामने से धीरे-धीरे ट्रेन भी आ रही है। रेलवे लाइन पर महिला के होने के कारण ट्रेन चालक के द्वारा ट्रेन रोक दी जाती है, इसके बाद ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से उतर पड़ते हैं।
जांच में जुटी पुलिस: वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बरेली की बहेड़ी पुलिस जांच में जुटी हुई है। महिला की पहचान होने के बाद कारवाई होने की पूरी संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ