दिल्ली के करीब गुरुग्राम में मशहूर रेडियो जाकी RJ सुमिरन ने एक कोठी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। RJ सुमिरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली हैं, अपने सोशल एक्टिविटी के कारण से वह जम्मू के धड़कन के नाम से जानी जाती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू की rj सुमिरन ने गुरुग्राम के सेक्टर-47 की कोठी नंबर 58 में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। जम्मू की धड़कन कहीं जाने वाली रेडियो जॉकी का आखिरी वीडियो मौत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
किराए के कमरे में सुसाइड: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम में जम्मू की धड़कन 25 वर्षीय सुमिरन सिंह ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जम्मू की धड़कन rj सुमिरन फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,
— crime junction (@crimejunction) December 26, 2024
गुरुग्राम में किराए की कोठी पर रेडियो जाकी rj सुमिरन ने लगाई फांसी pic.twitter.com/xrXKf5F1VK
सुमिरन का आखिरी वीडियो वायरल: जम्मू की धड़कन सुमिरन सोशल मीडिया पर अच्छी खासी एक्टिविटी रखती थी। अकेले इंस्टाग्राम पर सुमिरन के लगभग 7 लाख के करीब फॉलोअर्स थे। उनके फॉलोअर्स ने ही उन्हें जम्मू की धड़कन का नाम दिया था। जम्मू की धड़कन ने आखिरी वीडियो 13 दिन पहले अपलोड किया था, जिसमें वह समुद्र के करीब डांस करते हुए नजर आई थी। सिमरन की मौत के बाद उनका आखिरी वीडियो अब वायरल हो रहा है।
जांच में जुटी पुलिस: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार के दोपहर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले में जांच पड़ताल व पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
दोस्त के साथ ठहरी थी सिमरन: बताया जाता है कि सिमरन अपने एक दोस्त के साथ गुरुग्राम में रह रही थी, उसका दोस्त कमरे से बाहर था, वापस आने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला, दरवाजा न खुलने पर उसने पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
सिमरन ने क्यों किया सुसाइड? बताया जाता है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, इतनी सोशल एक्टिविटीज व खुशमिजाज सुमिरन ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई यह अभी रहस्य बना हुआ है। हालांकि पुलिस मृतका के परिजनों और दोस्त से जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ