गोंडा मेडिकल कॉलेज में दवा कराने के लिए भतीजे के साथ पहुंचे पूर्व प्रधान पर दर्जन भर दबंगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। दबंगों ने पूर्व प्रधान पर हमला बोलते हुए मारपीट का लहूलुहान कर दिया। इस दौरान प्रधान के गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई। घायल अवस्था में प्रधान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मामले में पूर्व प्रधान के बेटे ने स्थानीय पुलिस में दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरौरा मोहन के चिलबिला खतीपुर गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान किशोर मिश्रा पुत्र लालता प्रसाद अपने चचेरे भाई के लड़के अर्जुन मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा के साथ कार में सवार होकर जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल के पैथोलॉजी में खून व पेशाब की जांच करवाने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान दबंगों ने जानलेवा हमला बोल दिया।
लोहे के रॉड से बोला हमला: दबंगों ने ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला बोलते हुए लोहे के रॉड व धारदार हथियार से मारकर सिर फोड़ दिया। जिससे पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीएमएसडी स्टोर में खदेड़ ले गए दबंग: बताया जाता है कि दबंगों के हमले से जान बचाने के लिए पूर्व प्रधान सीएमएसडी स्टोर में भाग गए, दबंग खदेड़ कर वहां भी पहुंच गए, जमकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की।
दर्जन घर से अधिक नामजद: मामले में पूर्व प्रधान के पुत्र विशाल मिश्रा ने नगर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नरौरा अर्जुन गांव के रहने वाले शिवशंकर पुत्र छेदी, आकाश उर्फ मन्नन पुत्र दयाशकंर, आनन्द उर्फ कप्ताने पुत्र दयाशंकर, पुत्तन व सुंदर लाल पुत्रगण शिवशंकर, शिवकुमार दूबे पुत्र कुंवर प्रसाद, महेश तिवारी पुत्र गिरजाशकंर, शुभम दूबे पुत्र शिवकुमार और खिरौरा मोहन गांव के रहने वाले ओमप्रकाश उपाध्याय व सत्य प्रकाश उर्फ लल्लू पुत्रगण रामपति, सुभाष शुक्ला पुत्र रामदयाल शुक्ला, सुनील उपाध्याय पुत्र खुशीराम व चार पांच लोग अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सरकारी संपत्ति को नुकसान:पूर्व प्रधान के लड़के का आरोप है कि विपक्षियों ने लोहे के रांड व एंगल से मारकर सिर फोड़ दिया, मारपीट के दौरान उन्होंने सरकारी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। पूरा मामला मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ