Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर गन्ना समितियों के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, पेराई सत्र होने के कारण किसानों का कार्य प्रभावित



जनपद बलरामपुर के तीनों गन्ना समितियों के कर्मचारी अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के कारण गन्ना किसानों को समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं । गुरुवार को को तीसरे दिन भी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा ।


                     अखिलेश पांडेय प्रदेश महामंत्री


           जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को सहकारी गन्ना समितियों के कर्मचारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा । गन्ना समितियों के कर्मचारी 18 दिसंबर से कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं । कर्मचारियों का हड़ताल होने से गन्ना किसानों की समस्याएं बढ़ सकती हैं । गन्ना पेराई सत्र चल रहा है ऐसे में कर्मचारियों के हड़ताल से किसानों का कार्य प्रभावित हो रहा है । यूपी केन यूनियंस एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अखिलेश पांडे ने बताया की प्रदेश भर के गन्ना समितियों के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । सरकार द्वारा आदेश के बावजूद में अधिकारी महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है । उन्होंने गन्ना आयुक्त को पत्र लिखकर कर्मचारियों की मांगों को तत्काल वार्ताकार पूरा करने के लिए अपील किया है उन्होंने बताया कि प्रमुख मांगों में सेवा नियमावली में निर्धारित व्यवस्था के अनुसार महंगाई भत्ते का भुगतान, सहकारी गन्ना समितियों के सामयिक कर्मचारियों के वित्तीय स्तरोन्नयन का प्रकरण, सरकारी गन्ना समितियों के सामयिक कर्मचारियों की ग्रेच्युटी का प्रकरण, सभी संवर्ग के कर्मचारियों की लंबित पदोन्नतियां तथा सभी सहकारी गन्ना समितियों में एक समान रूप से वेतनमान लागू किए जाने की मांग शामिल है । उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो जिले में स्थापित सहकारी गन्ना समिति बलरामपुर, सहकारी गन्ना विकास समिति तुलसीपुर तथा सहकारी गन्ना विकास समिति उतरौला शाहिद प्रदेश भर के गन्ना समिति के कर्मचारी कलम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे । बलरामपुर सहकारी गन्ना विकास समिति में कर्मचारी यूनियन

 के शाखा संयोजक सच्चिदानंद मिश्र ने विशेष सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति बलरामपुर को पत्र लिखकर 5 सूत्रीय मांगों का निराकरण शीघ्र कराने का अनुरोध किया है । विशेष सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति अविनाश सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों से सबंधित मांगपत्र शीघ्र निस्तारण अनुरोध के साथ उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है । सहकारी गन्ना विकास समिति बलरामपुर में कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारियों में शाखा संयोजक सच्चिदानंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद शुक्ला, कैशियर वसंत कुमार व सदस्यों में विकास तिवारी, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, जामुनी देवी, कुसुम शक्ला अंगद तिवारी, कादर खां, पारस नाथ गुप्ता, कौशल किशोर मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव, नंदकुमार ओझा, सुनीता देवी, रवि सिंह, वीरेंद्र चतुर्वेदी, बोद्ध नरायन, अभय सिंह, अवनीश त्रिपाठी, व्यास मुनि राम कुमार शुक्ला, राम दरस प्रसाद, लव चंद्र श्रीवास्तव, लाल बहादुर मिश्रा, हरि सेवक यादव, सतीश कुमार, अखिलेश पांडे, लल्लन ओझा, मारकंडे तथा वशिष्ठ सहित तमाम कर्मचारी शामिल थे।


बलरामपुर से अखिलेश्वर तिवारी की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे