उत्तर प्रदेश के बिजनौर में प्रेमिका अपने प्यार की जंग जीत गई। प्रेमी सिपाही ने प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन प्रेमिका सब्जी काटने वाली चाकू को लेकर खुद को खत्म करने की धमकी देने लगी। अंततः प्रेमिका को समझा बुझाकर थाना परिसर में ही वरमाला वरमाला पहनाकर संतुष्ट कर दिया गया। अब सिपाही प्रेमी प्रेमिका से कानूनी तौर पर शादी करेगा।
बताया जाता है कि बिजनौर के धामपुर थाना में प्रेमी से विवाह करने के लिए प्रेमिका जिद करने लगी। प्रेमिका के तेवर को देखकर अधिकारी भी हलकान रहे। कुछ देर तक समझाने बुझाने के बाद दोनों को वरमाला पहना कर एक दूसरे से विवाह के लिए राजी किया जा सका। वरमाला पहनने के बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ थाना से खुशी-खुशी रवाना हो गई।
धामपुर के गांव की रहने वाली है प्रेमिका: दरअसल एक गांव की रहने वाली युवती का उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन बात जब शादी करने की आई तब सिपाही प्रेमी ने प्रेमिका से विवाह करने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रेमिका प्यार का जंग जीतने की जुगत में लग गई।
प्रेमी के खिलाफ की शिकायत: बीते दिनों प्रेमिका ने धामपुर पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस विभाग में तैनात प्रेमी सिपाही पर आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए धामपुर पुलिस ने सिपाही को थाने में पेश होने के लिए सूचित किया था।
चाकू लेकर पहुंची प्रेमिका: प्रेमी के थाने पर पहुंचने की जानकारी मिलते ही सोमवार को प्रेमिका घर में सब्जी काटने वाला चाकू लेकर थाने पर पहुंच गई। प्रेमिका ने अपना पक्ष रखते हुए साफ कह दिया कि अगर उसका प्रेमी विवाह करने से इनकार करेगा तो वह खुद को चाकू मार कर खत्म कर देगी। इस दौरान थाने की पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की एक न सुनी। प्रेमिका को जिद थी कि उसका प्रेमी उससे विवाह करें।
वरमाला पहनकर खुश हुई प्रेमिका: किसी तरह से पुलिस ने सिपाही प्रेमी और उसकी प्रेमिका को समझा बुझाकर दोनों को वरमाला पहनकर शादी करने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद प्रेमी सिपाही ने प्रेमिका को वरमाला पहनाया। वरमाला पहनाने के बाद दोनों खुशी-खुशी घर के लिए रवाना हो गए। दोनों ने कहा कि वरमाला के बाद अब वह कानूनी तौर पर शादी करने के लिए कोर्ट मैरिज करेंगे।
ड्यूटी से आया था प्रेमी: बताया जाता है की प्रेमिका का प्रेमी बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर थाना में सिपाही के पद पर तैनात है। उसके खिलाफ शिकायती पत्र मिलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के बुलाने पर धामपुर कोतवाली पहुंचा था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ