Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रेमिका के घर में प्रेमी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका के खिलाफ दर्ज हुआ FIR



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। इस दौरान उसने प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, वही मामले में प्रेमी के मां ने प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 दरअसल प्रेमी अपनी प्रेमिका से मुलाकात करने के लिए उसके घर पहुंचा था, जहां उसने प्रेमिका के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, युवक को फांसी के फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रेमिका डर से कमरे को बंद करके मौके से भाग निकली, मृतक की मां ने महिला पर युवक के हत्या का आरोप लगाया है।

प्रेमिका के बुलाने पर घर पहुंचा था प्रेमी: बताया जाता है कि गुलरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव का रहने वाला 24 वर्षीय शैलेंद्र निषाद एक गांव की रहने वाली विवाहित महिला से प्यार करता था। दोनों छुप छुप कर मिलते थे। इसी तरह शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए बुधवार की रात शैलेंद्र प्रेमिका के घर पहुंचा था। जहां उसने प्रेमिका के घर में पंखे के सहारे गमछे का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया।

डर से लगाई फांसी: दरअसल शैलेंद्र प्रेमिका से मिलने के लिए जब उसके घर जा रहा था तब रास्ते में उसे गांव वालों ने देख लिया। जब वह प्रेमिका के घर पहुंचा, तब गांव वालों ने हल्ला गुहार मचाना शुरू कर दिया, हल्ला गुहार मचाते हुए गांव के लोग प्रेमिका के घर तक पहुंच गए, जिससे प्रेमी डर कर कमरे में घुस गया, मौके पर पकड़े जाने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

प्रेमिका के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा: मृतक की मां बिंन्द्रावती पत्नी केशव ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि बुधवार की रात 10:00 बजे छोटे बेटे शैलेंद्र को उसकी विवाहित प्रेमिका ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर घर बुलाया था। लड़का जब घर पहुंचा तब कुछ लोगों ने देख लिया, जिस पर लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। तब उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने लड़के को अपने कमरे में बंद करके दरवाजा लॉक कर दिया। जिससे लड़का बाहर नहीं निकल सका, अपनी कृतियों से क्षुब्ध होकर कमरे में पंखे से गमछे का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। आसपास के लोगों ने खिड़की काटकर दरवाजा खोला, लड़के को फांसी के फंदे से उतारा, तब उसकी सांसे चल रही थी, उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे