Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रधानाध्यापक निलंबित: बिना छुट्टी लिए विद्यालय से गायब रहने के कारण हुई कार्यवाही



उत्तर प्रदेश के कन्नौज में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के गैर मौजूदगी का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

बता दे कि जिलाधिकारी कन्नौज को एक वीडियो प्रेषित करते हुए बताया गया था कि सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय टिकरा में स्कूली बच्चे विद्यालय के ग्राउंड में खेल रहे हैं, लेकिन विद्यालय में कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं है। उक्त वीडियो को जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मामले में जांच का आदेश दे दिया था।


वीडियो से ज्ञात हुआ कि विद्यालय में कोई अध्यापक उपस्थित नहीं है, विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के छात्र छात्राएं खेलते हुए नजर आए। वही विद्यालय में रसोइया उपस्थिति रही।


Mdm में गड़बड़झाला:नगर शिक्षा अधिकारी को जांच में स्पष्ट हुआ कि विद्यालय में 52 छात्र छात्राओं के सापेक्ष 28 बच्चे उपस्थित थे। जबकि मध्यान भोजन के पंजिका में 4 दिसंबर को 45 बच्चे, 3 दिसंबर को 46 बच्चे और 2 दिसंबर को 45 बच्चों की उपस्थिति दर्शाया गया था।


बिना छुट्टी गायब रहे शिक्षक: विद्यालय में प्रधानाध्यापक राज कपूर, शिवनारायण भदौरिया और आकांक्षा सिंह कार्यरत हैं। विद्यालय में उपस्थित सहायक अध्यापक शिवनारायण भदौरिया से ज्ञात हुआ कि प्रधानाध्यापक राज कपूर आकस्मिक अवकाश पर हैं, जबकि विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक आकांक्षा सिंह चिकित्सीय अवकाश पर हैं। जांच अधिकारी ने पाया कि दोनों शिक्षकों के अवकाश पर होने से संबंधित कोई रेफरेंस कोड रजिस्टर में दर्ज नहीं है।


नहीं लिया अवकाश: मामले में बी०ई०ओ० कन्नौज मधुलिका बाजपेयी ने बताया कि प्रधानाध्यापक राज कपूर के द्वारा पोर्टल पर कोई अवकाश नहीं लिया गया है, और ना ही सहायक अध्यापिका आकांक्षा सिंह ने मेडिकल अवकाश लिया है।


बोले बीएसए: मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रधानाध्यापक को कंपोजिट विद्यालय बाजारकला नगर क्षेत्र से संबद्ध किया गया है।


मामले में जांच शुरू: बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उमर्दा खंड शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। मामले में 15 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे