उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बैंक लुटेरे एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। बदमाश पर लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक का लॉकर तोड़कर के लाखों की ज्वेलरी और सोना, चांदी और नकदी लूटने का आरोप है। लुटेरे लूट का माल लेकर बिहार भागने के फिराक में थे, इसी दौरान उनका पुलिस टीम से सामना हो गया। इस दौरान एक बदमाश ने झाड़ियों में छुप कर पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गोली चलाई जिससे बदमाश ढेर हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के थाना गहमर पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान वाहन चेकिंग कर रहे चौकी इंचार्ज ने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने के बजाय मोटरसाइकिल को घुमा कर विपरीत दिशा में भागने लगे। जिसकी जानकारी चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम को उपलब्ध करवाई। तब बदमाशों की धर पकड़ के लिए स्थानीय पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। सुनसान स्थान पर बाइक सवार बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर भाग ने लगे। इसी दौरान झाड़ियों में छुप कर एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई, बदमाश के झाड़ियों में छिपे होने के कारण देखा नहीं जा सका, एक गोली बदमाश के सीने में लग गई, तथा दूसरी गोली बदमाश के पैर में लग गई। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मुंगेर के रहने वाले बदमाश सन्नी दयाल को मृत घोषित कर दिया।
बोले एसपी: मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने बताया कि गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास मुठभेड़ पुलिस टीम से मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया है। बदमाश पर 25000 रुपए का इनाम था। बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, चोरी की सफेद धातु, 35500 रुपये नकद बरामद हुआ है। एक बदमाश मौके से भाग निकला है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लखनऊ के ओवरसीज बैंक में हुई राबड़ी में मारा गया बदमाश वांछित था। लखनऊ के चिनहट पुलिस के मुठभेड़ के दौरान कुछ अपराधी पकड़े गए थे, यह बदमाश वहां से बच निकला था, बिहार भागने के फिराक में था। इनकी गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस टीम, स्वाट टीम लगी हुई थी। बदमाश के घायल होने के उपरांत भदौरा सीएचसी पर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय के लिए रेफर किया गया। यहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ