Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस अधीक्षक ने लड़की से मांगी माफी, पुलिसकर्मी हुए असंवेदनशील, तब पुलिस अधीक्षक ने दिखाई संवेदनशीलता



उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस कर्मी जब असंवेदनशील हो गए, तब पुलिस ऑफिसर ने संवेदनशीलता दिखाई, मामले के वीडियो ने पुलिस अधीक्षक को अन्दर से झकझोर दिया।उन्होंने सोशल मीडिया के सार्वजनिक मंच से पीड़ित लड़की से माफी मांगी। पुलिस अधीक्षक के माफी मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है।


दरअसल 27 नवंबर को थाना लोनार के जगदीशपुर गांव का रहने वाला पुलिस लाइन में बतौर रसोइया कार्यरत अनूप अपनी बहन रोली को बाइक पर बैठाकर के अपने घर जगदीशपुर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में बाइक की ठोकर लगने से बाइक चला रहा अनूप और उसकी बहन रोली गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बहन के पैर का ऑपरेशन हुआ था। वह चलने में असमर्थ हो गई थी। मामले में आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाई फरियाद करने के लिए बहन को निजी वाहन से लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचा था। जहां पुलिसकर्मियों का संवेदनशील चेहरा देखने को मिला था। 




पुलिसकर्मियों ने गेट पर रोका: निजी वाहन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तरफ जाने से गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोक दिया था, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के लिए पुलिसकर्मियों से बहुत मिन्नते की लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। 


चादर में लड़की को लेकर चले परिजन: तब लड़की के परिवार वालों ने लड़की को चादर पर लेटा कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंदर दाखिल हुए थे, चादर में लेटी होने के कारण से लड़की दर्द में कराहती रही, रोती रही, मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। जिससे पुलिस की संवेदनशीलता जगजाहिर हो गई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने वीडियो बयान जारी किया।


पुलिस अधीक्षक का बयान: एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि “आज हरदोई पुलिस अधीक्षक ऑफिस में एक्सीडेंट में घायल एक महिला को असुविधा का सामना करना पड़ा, जिसका मुझे अत्यंत दुख है, मैं हरदोई पुलिस चीफ, पुलिस अधीक्षक होने के नाते इस महिला से क्षमा मांगता हूं। साथ ही साथ में सभी को आश्वस्त करता हूं कि इस तरह की घटना रिपीट नहीं होने दी जाएगी। हरदोई पुलिस को अत्यंत संवेदनशील बनाने का पूरा प्रयास करूंगा। इस घटना के बारे में बताना है कि 27 अक्टूबर को एक एक्सीडेंट हुआ था 28 अक्टूबर को थाना लोनार में मुकदमा दर्ज किया गया था। इन्वेस्टिगेशन जारी है अतिशीघ्र इन्वेस्टिगेशन के आधार पर निस्तारण कर दिया जाएगा। पुनः सभी को आश्वस्त करता हूँ की जो आज की घटना हुई है यह कैब्रेशन है इसमें हरदोई पुलिस के बारे में कोई राय न बनाएं, पुनः सभी को आश्वासन देता हूं कि इस तरह की घटना रिपीट नहीं होने दी जाएगी। मेरा पूरा प्रयास इस पर रहेगा जय हिंद”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे