गोंडा:ट्रिंग ट्रिंग, ट्रिंग ट्रिंग…..द डायल नंबर इज नॉट एग्जास्ट, डायल किया गया नंबर स्विच ऑफ है, कृपया बाद में कोशिश करें, आप जिस नंबर से संपर्क करना चाहते हैं वह नंबर स्विच ऑफ है या नेटवर्क क्षेत्र से अभी बाहर है। फोन करने पर देवीपाटन मंडल के सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास का मोबाइल फोन बोल रहा था। दरअसल सहायक श्रमायुक्त का मोबाइल फोन ड्यूटी के रिसीव नहीं हुआ रिंग बजने के बाद स्वीच आफ मिलने लगा । मण्डलायुक्त ने शासकीय कार्य के लिए उन्हें फोन किया था। तो सहायक श्रमायुक्त का फोन रिसीव नहीं हुआ। बल्कि फोन की घंटी बजते हुए आफ का रिस्पॉन्स मिलने लगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
दरअसल देवीपाटन मंडल के उप श्रमायुक्त अनुभव वर्मा अवकाश पर हैं, इस दौरान उनका कार्यभार सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास को मिला है। ऐसे में शासकीय कार्य के लिए आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास से फोन करके बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने जानबूझ कर मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया।मामले में आयुक्त ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया।
मांगा स्पष्टीकरण: प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक महत्वपूर्ण पत्रावली से संबंधित आयुक्त ने वार्ता करने के लिए सहायक से फोन करवाया, तब मोहम्मद अब्बास के फोन का रिंग एक बार बोला लेकिन रिसीव होने के बजाय आफ हो गया। खास बात यह रही कि उन्होंने वापस काल भी नहीं किया।
घोर लापरवाही: उच्चाधिकारी की फोन कॉल रिसीव न करने से अधिकारी की लापरवाही ही नहीं कदाचार तथा दायित्व एवं कर्तव्यों के प्रति उदासीनता भी बरती गई। मामले में आयुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा है।
बोले आयुक्त: आयुक्त ने कहा कि सम्बन्धित से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि व्यक्तिगत उपस्थित होकर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया जाए।
गोंडा से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ