उत्तर प्रदेश के जालौन में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, पति कामकाज के सिलसिले में प्रदेश रहता था, घर में बिना किसी को बताए अचानक वापस आ गया, इस दौरान पत्नी अपने प्रेमी के बाहों में नजर आई, जिससे पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। दोहरे हत्याकांड के वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिरसा कलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का रहने वाला कुंवर पुत्र घनश्याम दिल्ली रहता था। गुरुवार की रात वह अचानक दिल्ली से वापस घर आ गया था, कुंवर ने घर में देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, बीबी आपत्तिजनक स्थिति में अपने प्रेमी के बाहों में थी। कमरे का नजारा देखकर कुंवर को गुस्सा आ गया, उसने घर में रखे कुल्हाड़ी से पत्नी और उसके प्रेमी को मार करके हत्या कर दी।
पत्नी के अवैध संबंधों की लगी भनक: बताया जाता है कि कुंवर दिल्ली के एक कंपनी में मेहनत मजदूरी करके पैसे कमाता था, घर पर 26 वर्षीय पत्नी आरती पति के पीठ पीछे 32 वर्षीय प्रेमी छविनाथ उर्फ छक्की ठाकुर के साथ समय गुजरती थी। यह बात धीरे-धीरे गांव में चर्चा का विषय बन गई। इसके बाद बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने कुंवर को फोन के जरिए पत्नी के प्रेम प्रसंग से अवगत करा दिया।
सच्चाई जानने आया था पति: बताया जाता है कि गांव वालों की बातों पर उसे विश्वास नहीं हुआ, फिर भी अपनी शंका दूर करने के लिए उसने घर में पत्नी को बिना बताए अचानक से घर पहुंचने का मन बना लिया। गुरुवार की रात अचानक कुंवर घर में दाखिल हुआ तो, गांव वालों की बात सही पाई गई। जिससे कुंवर अपने गुस्से पर काबू नहीं कर सका। पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करके मौके से भाग निकला।
जांच में जुटी पुलिस: दोहरे हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों की सूचना पर सिरसा कलार थाना अध्यक्ष, जालौन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई, एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए, महिला और उसके प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
बोले सीओ: मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है, पत्नी के अवैध संबंधों के कारण उसकी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है। आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। महिला और उसके पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ