उत्तर प्रदेश के आगरा में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है, युवक ने पान खाने के लिए रंगबाजी दिखाते हुए फायर झोंक दिया। भीड़ जब तीतर भीतर हो गई तब रंगबाज युवक ने आराम से मजे करते हुए पान का मजा लिया। युवक के रंगबाजी का खौफ इस कदर रहा कि रंगबाज युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पनवाड़ी हिम्मत नहीं जुटा सका। मामले को स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आगरा के हरि पर्वत इलाके में शुभम भार्गव नाम के युवक ने बेहद चौंकाने वाली घटना को अंजाम दे दिया। खुद को प्रभावशाली और दबंग दिखाने के चक्कर में पान वाले के पास ताबड़तोड़ हवाई फायर कर दिया। जिससे वहां अफरा तफरी माहौल बन गया, आसपास में मौजूद लोगों की भीड़ मौके से दूर भाग खड़ी हुई।
भीड़ हटाने के लिए झोंका फायर: बताया जाता है कि शुभम भार्गव पान खाने के लिए पान की दुकान पर पहुंचा था, लेकिन वहां पर पान खाने वालों की तमाम भीड़ इकट्ठा थी, इस बात से शुभम नाराज हो गया, उसने असलहा निकालकर हवाई फायर कर दिया। गोली चलते ही मौके पर भगदड़ मच गई। अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भाग निकले।
आराम से खाया पान: भीड़ के तितर बितर होने के बाद शुभम भार्गव ने आराम से पान खाकर पान का मजा लिया। फायरिंग की बात पुलिस को मिली तो मामले में जांच शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तंज: हवाई फायरिंग कांड को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तंज कस रहे हैं कि आगरा में नए रंगबाज ने गजब का कांड किया है।
पान के लिए बेचैनी: सोशल मीडिया पर लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं की प्रॉपर्टी डीलर शुभम भार्गव पान के भयानक तलब से बेचैन था, ऊपर से शुभम को रुपए की ठसक और कमर में पिस्तौल थी, पान की दुकानों पर पहले से मौजूद ग्राहकों के कारण उसके पान की तलब बाद में बुझती, ऐसे में उसने हवाई फायर झोंक दिया।
आरोपी गिरफ्तार : मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा में दिल्ली गेट के पास पान खरीदते समय पान मिलने में देरी के कारण रंगबाजी में हवाई फायर करने वाले आरोपी को थाना हरीपर्वत पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके कब्जे से असलहा व कारतूस बरामद कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ