उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती पुलिस ने 7 वर्षीय मासूम के हत्या का महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। आरोपी की पत्नी दो बार गर्भवती हुई थी, लेकिन दोनों बार गर्भपात हो गया था, तांत्रिकों ने बताया कि पड़ोसियों ने उसकी पत्नी पर भूत प्रेत का साया कर दिया है, इसलिए उसे संतान सुख प्राप्त नहीं हो रहा है। आरोपी ने पड़ोसी के 7 वर्षीय मासूम की जान ले ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना हरदत्त नगर ग्रंट पुलिस और एसओजी टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। 7 वर्षीय मासूम के हत्या का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। थाना क्षेत्र में अरहर के खेत में 7 वर्षीय मासूम का शव पाया गया था। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। इस दौरान तमाम पूछताछ और सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस मामले का पर्दाफाश करने में कामयाब रही। हत्या की घटना के बाबत पुलिस ने हरदत्त नगर गिरण्ट थाना क्षेत्र के बेगमपुरा के मजरे छेदागाँव के रहने वाले दीपू पुत्र रूपा को लालू के भट्टे के सामने ग्राम उम्मेदपुरवा प्राइवेट बस स्टॉप तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
हैरानी भरी दास्तां:पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। इस दौरान उसकी पत्नी दो बार गर्भवती हुई, लेकिन दोनों बार गर्भपात हो गया। तब आरोपी ने इलाज करने के बजाय तांत्रिकों का सहारा लिया।
तांत्रिकों की बातों से आक्रोश: झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिकों ने आरोपी को बताया कि तुम्हारे पड़ोस के रहने वाले लोगों ने तुम्हारी पत्नी पर भूत प्रेत का साया कर दिया है, वह गर्भवती तो होती है लेकिन भूत प्रेत के साए के कारण उसका गर्भपात हो जाता है। इस बात को लेकर आरोपी और उसकी पत्नी परेशान रहा करते थे।
ताने मारते थे पड़ोसी: आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि निसंतान होने के कारण से पड़ोसी मेला राम और उनकी पत्नी पूनम ताने देती रहती थी। जिससे छुब्ध होकर आक्रोश व हताशा में मेला राम के लड़के अरुण को घर के पास खेलते हुए देखकर उसे नमकीन दिलवाने के बहाने दुकान पर ले गया। नमकीन दिलाकर अरुण को अरहर के खेत में ले गया, जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद घर से भाग निकला था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ