उत्तर प्रदेश के हरदोई पुलिस की किरकिरी करवाने के बाद आखिरकार गायब हुआ गले का हार महिला के घर में मिल गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दो-दो मंत्रियों के मौजूदगी में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चोरी की बात आने पर पुलिस को बार-बार सफाई देना पड़ा। मामले में आनन फानन में पुलिस ने हार के चोरी होने के बजाय गायब होने का मुकदमा दर्ज कर लिया। सामूहिक विवाह में खोया हुआ हार घर में मिलने के बाद मुकदमा क्लोज किया गया।
हरदोई में आयोजित मुख्यमंत्री विवाह में पुलिस की किरकिरी करवा कर महिला ने घर में खोज निकाला गले का हार pic.twitter.com/D0exDJWPEm
बता दें कि हरदोई के शहर कोतवाली के सीएसएन कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अपने देवर के शादी में शामिल होने के लिए जिले की लोनार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवन गांव की रहने वाली लक्ष्मी श्रीवास्तव पत्नी शिवम श्रीवास्तव आई थी। शादी की भव्यता को बढ़ाने के लिए प्रदेश के दो-दो मंत्री, स्थानीय पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत दूल्हे की भाभी ने अपने गले का हार चोरी होने का आरोप लगाया था। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर प्रदेश के दो मंत्री और भारी पुलिस फोर्स के बीच चोरी हो जाने की बात से पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी। मामले में पुलिस ने धक्का मुक्की के दौरान भीड़ में गले का हार गिर जाने का मामला पंजीकृत किया था। जिसको लेकर पुलिस को बार-बार चोरी की बात का खंडन करना पड़ा।
पुलिस का खंडन:पीड़ित महिला का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खंडन करते हुए कहा कि कोतवाली शहर में आयोजित सामुहिक विवाह मैं अपने देवर की शादी में सम्मिलित होने के लिए आई महिला भोजन करने के दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण धक्का मुक्की होने से गिर गई थी, इसके बाद उठी तो उसके गले से हार गायब था। मामले में पुलिस ने कहा था कि घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़ित महिला लक्ष्मी श्रीवास्तव के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल में पाया गया कि झपट्टा मारने या चोरी होने जैसी बात की पुष्टि नहीं हुई है।
घर में मिला हार: 15 दिसंबर को शहर कोतवाली पुलिस ने दूल्हे के भाभी का दूसरा वीडियो जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दूल्हे की भाभी का हार गायब ही नहीं हुआ था। पुलिस ने दूल्हे के भाभी का वीडियो शेयर करते स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में गले का हार ना चोरी हुआ ना गायब हुआ बल्कि महिला जल्दी बाजी में अपने घर पर गले का हार भूलकर बिना पहने ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए चली गई थी।
मामले में शिकायतकर्ता महिला ने दर्ज किए गए मुकदमे में कोई कार्रवाई न करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ