उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित शादी समारोह में यूनिवर्सिटी के छात्र बिन बुलाए मेहमान बनकर पहुंच गए। फ्री का खाना खाने के चक्कर में उन्होंने जमकर उत्पाद मचाया। उनके बारे में पूछताछ करने पर मेहमानों और बारातियों को जमकर पीटा। नौबत यहां तक आ गई थी मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। मामले का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
दरअसल लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामाधीन मैरिज लॉन में बीती रात शादी समारोह का आयोजन किया गया था। जहां यूनिवर्सिटी के कथित छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया है। शादी समारोह में शामिल होने आए मेहमानों और बारातियों की जमकर पिटाई करने का आरोप है। मामला बढ़ता हुआ देखकर मौके पर स्थानीय पुलिस बुलाई गई, इसके बाद मामला शांत हुआ।
लखनऊ में बिन बुलाए मेहमान बनकर पहुंच गए कथित छात्र, खाया पिया मारपीटा, लगे आरोप pic.twitter.com/iFUDajdbYH
पहचान होने के बाद हुआ बवाल: बताया जा रहा है कि जिन लोगों के द्वारा शादी समारोह का आयोजन किया गया था, उन लोगों ने बिन बुलाए आए मेहमानों को पहचान लिया। यह बात जब घर के अन्य सदस्यों को पता चली तब उन्होंने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। जिससे कथित छात्र नाराज हो गए। उन्होंने मारपीट करते हुए जमकर उत्पात मचाया।
पुलिस ने शांत कराया मामला: मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ही देर में मामले ने तूल पकड़ लिया, कथित छात्र जिसको जहां जैसे पाए उसको वहां वैसे ही पीटे, मामले को सुलझता हुआ ना देखकर शादी आयोजक ने मौके पर पुलिस बुलाई इसके बाद मामला शांत हुआ।
कैसरबाग से आई थी बारात: बताया जाता है कि लखनऊ के रामाधीन मैरिज लॉन में कैसरबाग क्षेत्र से बारात आई थी, रात के 11:00 विश्व विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले कथित छात्रों ने शादी के रंग को भंग कर दिया।
दोस्तों को बुलाकर की मारपीट: बताया जाता है कि कुछ छात्र जब बिन बुलाए मेहमान बनकर शादी समारोह में शामिल होकर भोजन कर रहे थे तभी वह पहचान लिए गए, इस बाबत जब उनसे पूछताछ हुई तो वह नाराज हो गए, मामूली कहासुनी के उपरांत वह वहां से चले गए। छात्र मैरिज हाल से वापस जाकर अपने साथ अपने अन्य दोस्तों को भी ले आए, जिससे विवाद की स्थिति बढ़ गई तब मौके पर पुलिस बुलाई गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ