उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में विद्युत पोल के जर्जर तारों के गिरने से दो मासूमों सहित तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में पिता पुत्री और भतीजी शामिल हैं। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से नाराज भीड़ ने गोरखपुर कुशीनगर हाईवे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के दोपहर को बाइक सवार युवक अपनी बेटी और भतीजी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर सोनबरसा बाजार से अपने घर जा रहा था। तभी एम्स थाना क्षेत्र के बिशनपुर खुर्द टोला के पास सरदार नगर के तरफ जाने के लिए जैसे मुड़ा तुरंत ही हाई टेंशन विद्युत लाइन का तार गिर गया। जिससे मोटरसाइकिल में आग लग गई। करंट के चपेट में आने के बाद युवक खुद और अपनी मासूम बच्चियों को लेकर भाग भी नहीं सका। तीनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
सिर्फ चीखते रहे लोग: हादसा होते ही आसपास के लोग व राहगीर दूर खड़े होकर सिर्फ चीखते चिल्लाते रहे, बिजली होने के कारण से आगे बढ़कर बचाव करने की कोई हिम्मत भी नहीं जुटा सके। तड़प तड़प कर मौके पर ही दोनों मासूमों सहित युवक की मौत हो गई।
गोरखपुर कुशीनगर हाईवे पर प्रदर्शन: हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वही मामले की जानकारी मिलते ही चौरी चौरा विधायक सरवन निषाद ने मौके पर पहुंच कर नाराज लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाने का प्रयास किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों का गुस्सा बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति रहा। ग्रामीण आरोप लगाते रहे कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से हादसा हुआ है।
इनकी हुई मौत: बिशनपुर के रहने वाले 24 वर्षीय शिवराज निषाद, 2 वर्षीय बेटी अदिति, और 3 वर्षीय भतीजी अनु की जलकर मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ