उत्तर प्रदेश के अमेठी में बेखौफ कार सवार बदमाशों ने घर के सामने खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया, वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश मौके से भाग निकले, घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। मामले में युवक के पिता ने स्थानीय पुलिस में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को रात 9:00 बजे जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर गांव के रहने वाले अनीत सिंह पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया, जिससे अनीत सिंह मौके पर बेहोश हो गया। गोली चलते ही गांव में हड़कम मच गया, परिजनों ने युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
मित्रों ने मारी गोली: बताया जाता है कि युवक को गोली मारने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके मित्र ही हैं। 29 सितंबर को जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, इसी दौरान अनीत सिंह से मामूली विवाद हो गया था। इसी विवाद के कारण देर रात अपने मित्रों के साथ पहुंचे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग झोंक दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ महमदपुर गांव: युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दल बल के साथ मौके का जायजा लिया। मामले में पुलिस ने युवक के पिता के शिकायत पत्र पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिता ने दर्ज कराया मुकदमा: मामले में घायल अनीत सिंह के पिता तेज बहादुर सिंह ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि रविवार के रात लगभग 9:00 बजे उनका लड़का टहलने के लिए घर से बाहर निकला था, तभी काले रंग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने साथियों के साथ जायस की तरफ से आए पूरे शोहरत गांव के रहने वाले युवराज सिंह पुत्र गौतम सिंह ने जान से मारने की नीयत से अनीत सिंह के ऊपर असलहों से अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। जिससे अनीत सिंह गिरकर बेहोश हो गया। गोली चलने की आवाज से दौड़कर जब तक घर वाले बाहर आए तब तक स्कार्पियो सवार फायरिंग करते हुए जगदीशपुर की तरफ भाग निकले।
बोले सीओ: मामले में मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके का निरीक्षण किया गया। युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां से लखनऊ रवाना कर दिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ