Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

माथे पर तिलक, गले में भगवा गमछा डालकर करते थे गौ तस्करी, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपियों का नाम जानकर पुलिस रह गई दंग



उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने आधी रात को मुठभेड़ कर सात गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो गौ तस्कर आत्मरक्षार्थ पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली से घायल हुए हैं। आरोपियों को देखने और गिरफ्तार करने के बाद पुलिस भी दंग रह गई है। पकड़े गए बदमाश समाज के साथ पुलिस को भी गुमराह करने की नीयत से वेशभूषा धारण किए हुए थे। आरोपियों की वास्तविक पहचान जानने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। 


साफ सुथरी पहनावा के साथ माथे पर लाल रंग का तिलक, कंधे पर भगवा गमछा, हाथ में छड़ी नुमा डंडा, छल पूर्वक साधु बनने की वेशभूषा बनाने की कोशिश में लगे हुए थे। थाना सतरिख की सर्विलांस, संयुक्त स्वाट टीम ने मुठभेड़ कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए गौ तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला तो हैरान रह गई। आरोपियों पर अलग-अलग जनपदों में गौ वध सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। 


संदिग्ध के मौजूद होने की सूचना: दरअसल देर रात्रि में डायल 112 पर इवेंट प्राप्त हुआ कि सतरिख थाना क्षेत्र के कमरपुर गौरियाघाट रोड स्थित मां दूध डेयरी पास से कुछ संदिग्ध व्यक्ति वाहन लिए हुए जंगल के पास घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक पिकअप वाहन खड़ा मिला। पिकअप पर तिरपाल डाला गया था। एक दूसरे वाहन में एक लोहे की चापड़, चाकू छूरी पाया गया।


पुलिस टीम पर फायरिंग:पुलिस के पहुंचने से बदमाशों में हड़कंप मच गया, जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई जिससे दो गौ तस्कर घायल हो गए। 


घायल गौ तस्कर: जिन गौ तस्करों को गोली लगी उनकी पहचान सीतापुर जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधीरा वाजिद अली मजरे केदारपुर गांव के रहने वाले सरवर पुत्र मोहम्मद उमर उर्फ गुलजारी और बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा गांव के रहने वाले गुफरान पुत्र मोहम्मद रफी के रूप में हुई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो गौ तस्करों को गोली लगते ही मौके से पांच गौ तस्कर भाग निकले। लेकिन पुलिस ने दौड़ा कर उन्हें धर दबोचा। 


पकड़े गए गौ तस्कर: पकड़े गए बदमाशों की पहचान सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना अंतर्गत लोधौरा वाजिद अली मजरे केदारपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद उमर उर्फ गुलजारी पुत्र गुलाम रसूल, गांव के ही रहने वाले अंकुल पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता, बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना अंतर्गत सरैया गांव के रहने वाले इरफान पुत्र अजमेरी, बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा गांव के रहने वाले नवी जान पुत्र रियासत और गांव के ही रहने वाले अजीज पुत्र मोहम्मद रईस के रूप में हुई है। पांचो गौ तस्करों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ने का दावा किया है।


दो गौ तस्करों के पास असलहा बरामद: पुलिस ने सरवर और गुफरान के कब्जे से 315 बोर का दो अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है।

  

आपराधिक इतिहास: मामले में पुलिस ने बताया कि मोहम्मद उमर उर्फ गुलजारी के खिलाफ सीतापुर के थाना कोतवाली देहात और थाना सुनगढ़ी में पशु क्रूरता अधिनियम, गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। बरेली पीलीभीत में गोवध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। गांव तस्कर सरवर के खिलाफ सीतापुर के महमूदाबाद में मारपीट गाली गलौज जान माल की धमकी, बाराबंकी के घुंघटेर थाना में गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज है। वही इरफान और गुफरान के खिलाफ बाराबंकी के असंद्रा, मोहम्मदपुर खाला थाना में विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे