Maskanva Accident : दो मोटरसाइकिल के आमने सामने के टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत रेफर कर दिया गया। घायल का तीन दिन पहले विवाह हुआ था। हादसा होने से शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत छपिया छपिया क्षेत्र के भोपतपुर पुलिस चौकी के कस्बे में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने चक्कर हो गई। जिससे एक मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि शनिवार के शाम मसकनवा गौरा चौकी मार्ग पर स्थित भोपतपुर पुलिस चौकी के पास दोनों मोटरसाइकिल सवार आमने सामने टकरा गए, जिससे मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले एक घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दोनों बाइक चालक: मिली जानकारी के अनुसार छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्बनजोत गांव के रहने वाले 30 वर्षीय रंजीत पुत्र प्रभू नाथ भोपतपुर बाजार से अपने घर जा रहा था, वहीं छपिया थाना क्षेत्र के तेजपुर मैदहा गांव का रहने वाला 26 वर्षीय रोहित शर्मा उर्फ कप्तान पुत्र राम निरंजन शर्मा दवा लेने के लिए अपने घर से भोपतपुर आ रहा था, इसी दौरान दोनों बाइक चालक पुलिस चौकी के कुछ दूरी पर टकरा गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते भोपतपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार मौके पर पहुंच गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनो घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही रंजीत के मौत की पुष्टि कर दी। वही घायल रोहित को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
4 दिन पहले हुई थी शादी: रोहित शर्मा के बारे में बताया जाता है कि वह काम काज के सिलसिले में परदेस रहता है।10 दिसम्बर को उसके शादी का आयोजन था। शादी के सिलसिले में वह प्रदेश से घर आया था।
बोले इंस्पेक्टर: वही मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष बताया कि मसकनवा में कोई दुर्घटना हुई थी, जिसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मनकापुर लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ