जब फॉलोअर भीम का निरीक्षक संतोष मिश्र ने खुद अपने हाथों माल्यार्पण कर किया सम्मान, तो नम हो गई चौकीदारों की आखें
गोंडा। प्रभारी निरीक्षक मनकापुर का नगर कोतवाली के लिए तबादला होने के बाद थाना परिसर में संभ्रांत लोगों के बीच स्थानीय कोतवाली पुलिस ने फूल माले के साथ मिष्ठान खिलाते हुए स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया।वहीं समारोह के दौरान कोतवाली के कई पुलिस कर्मी संतोष मिश्र के ट्रांसफर होने के बाद नम आंखों से प्रभारी निरीक्षक को अग्रिम बधाई दी। तथा मौके पर क्षेत्र के कई संभ्रांत लोगों ने प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र के कार्यकाल का बखान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।मौके पर क्राइम, प्रभारी, निरीक्षक हरिश्चंद्र भारती वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रबोध कुमार, उप निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, तथा आरक्षी पारस यादव नीतू तिवारी समेत थाने के वाहन चालक के साथ प्रधान तिवारी पुरवा अंगद तिवारी तथा प्रधान पंचपुती जगतापुर एवं कई पुलिसकर्मी तथा बार एसोसिएशन मनकापुर के महामंत्री अजय शुक्ल, एडवो. अमित शुक्ला, संजय कुमार नरेंद्र कुमार,सहित कई लोग उपस्थित रहे।
गोंडा से पं बीके तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ