Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर नवाबगंज मार्ग पर कार बाइक की आमने सामने टक्कर



गोंडा: मनकापुर नवाबगंज मार्ग पर कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के शाम को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित धर्म कांटा के पास मोटरसाइकिल और कार के आमने-सामने के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जिला मुख्यालय पर इलाज जारी है। 

फैजाबाद से लौट रहा था बाइक सवार: मिली जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिशनपुर गांव का रहने वाला 28 वर्षीय अमरपाल वर्मा मोटरसाइकिल पर सवार होकर फैजाबाद से वापस अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान नवाबगंज थाना क्षेत्र के मैनपुर दुबौली गांव के रहने वाले गिरीश चंद्र द्विवेदी पड़ोसी जनपद बलरामपुर के रेहरा बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे, मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग से नवाबगंज रोड पर लगभग 1 किलोमीटर चलते ही धर्म कांटा के पास तेज रफ्तार कार मोटरसाइकिल से टकरा गई।

हुआ तेज धमाका: प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मोटरसाइकिल और कार के बीच हुई दुर्घटना के दौरान तेजी से आवाज आई, जिससे आसपास के लोग चौंक पड़े। हादसे में कार के बोनट का हिस्सा, शीशा सहित क्षतिग्रस्त हो गया। लोग कयास लग रहे हैं कि दोनों गाड़ियां बहुत तेज रफ्तार में थी, जिसके परिणाम स्वरूप कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है। लोगों के सहयोग से मोटरसाइकिल सवार युवक को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। 

खुल गया एयरबैग: जबरदस्त हादसे में मोटरसाइकिल की ठोकर लगते ही कार का एयरबैग खुल गया, जिससे कार सवार लोग बाल बाल बच गए। 

बोले डॉक्टर: मनकापुर सीएचसी के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर नीरज गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना के बाद युवक को लाया गया था, उसे गंभीर चोट आई थी इसलिए प्राथमिक उपचार देकर बेहतर उपचार के लिए तत्काल जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है।

बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी, घायल बाइक सवार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया है। शिकायती पत्र मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे