भाजपा ने स्व. केबी गुप्ता की पत्नी लक्ष्मी गुप्ता को बनाया प्रत्याशी।
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी कराएंगी नामांकन
पलियाकलां-खीरी।पलिया तहसील परिसर में चल रही नगर पालिका की नामांकन प्रक्रिया के दौरान सोमवार को समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए महमूद हुसैन खां और निर्दलीय के रूप में आलोक मिश्रा ने अपना पर्चा दाखिल किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तहसील परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने प्रत्याशी के साथ मात्र चार समर्थकों को ही आगे जाने दिया।
बता दें कि पलिया नगर पालिका के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मोइन अहमद जावेदी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। इसी दिन शाम को समाजवादी पार्टी ने महमूद हुसैन खां को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए घोषणा कर दी। रस्साकसी के बीच सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका के चेयरमैन स्व. केबी गुप्ता की पत्नी लक्ष्मी गुप्ता के नाम पर अपनी मोहर लगाते हुए उनकी घोषणा की। सोमवार को सपा प्रत्याशी महमूद हुसैन खां ने प्रदेश सचिव गुरप्रीत सिंह जार्जी, जावेद अख्तर व फुरकान अंसारी सहित कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंचकर अपना नामांकन का पहला सेट दाखिल किया। वहीं निर्दलीय के रूप में आलोक मिश्रा ने अपन पहले सेट का नामांकन कराया। लोग उप चुनाव में सपा और भाजपा की सीधी टक्कर होने की संभावना जता रहे हैं।
लखीमपुर खीरी के पलियाकलां से आनंद गुप्ता की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ