दबंग महिलाओं ने दबंगई की हदें पार कर दी, पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी को महिलाओं ने छुड़ा करके भगा दिया। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वही मामले में सब इंस्पेक्टर ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद अंतर्गत थाना कोतवाली क्षेत्र के कुतलूपुर मकरन्दनगर गांव से जुड़ा हुआ है। जेब काटने के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गैर जनपद से आई पुलिस टीम से दबंग महिलाओं ने धक्का मुक्की करते हुए जेब काटने वाले आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से मुक्त करा दिया। मामले में उप निरीक्षक ने कन्नौज थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
हरदोई से आई थी पुलिस: दरअसल हरदोई जिले के माधौगंज थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था।एक किसान की जेब काटकर 23,000 रुपये निकाल लेने की घटना हुई थी। मामले में आरोपी की सीसीटीवी में दिखी बाइक के जरिए शिनाख्त होने के बाद माधौगंज थाना पुलिस कन्नौज जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत कुतलूपुर मकरंद नगर गांव के रहने वाले राजीव गिहार पुत्र भारत गिहार को हिरासत में लेने के लिए आई हुई थी।
धक्का मुक्की कर आरोपी को छुड़ाया:इसी दौरान पूछताछ करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान कर ली। उधर आरोपी को पुलिस के कस्टडी में जाते हुए देख कुछ महिलाएं और पुरुष मौके पर आ गए। पुलिस टीम से धक्का मुक्की करते हुए मौके पर पहुंचे महिला और पुरुष आरोपी को अपने साथ भाग ले गए। लेकिन इस दौरान आरोपी की मोटरसाइकिल मौके पर ही छूट गई।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज: मामले में हरदोई से आए उप निरीक्षक हरदीप कुमार ने स्थानीय पुलिस में अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
कन्नौज में पुलिस टीम से धक्का मुक्की आरोपी को छुड़ाया, जेब काटने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार करने हरदोई से आई थी पुलिस pic.twitter.com/RMhnHUDdnn
वीडियो वायरल: मामले में इंटरनेट पर पुलिस टीम से धक्का मुक्की करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ