उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तैनात महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, साथ में सवार गाड़ी चालक घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के शाम महिला आरक्षी निशी अग्निहोत्री निजी चार पहिया वाहन पर सवार होकर छुट्टी लेकर अपने घर हमीरपुर जा रही थी। इसी दौरान डंपर के चपेट में आने से वाहन चालक सहित गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
तेज रफ्तार का कहर: बताया जाता है कि महिला आरक्षी निशि अग्निहोत्री कार में सवार होकर तेज रफ्तार से अपने घर जा रही थी, इसी दौरान हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में NH34 पर तेज रफ्तार डंपर के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
खन्ना थाने में थी तैनात:30 वर्षीय महिला आरक्षी निशि अग्निहोत्री महोबा जनपद के खन्ना थाना में तैनात थी। वह मूल रूप से हमीरपुर जिले की रहने वाली थी।
बोली एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महोबा वंदना सिंह ने बताया कि खन्ना थाना में तैनात महिला सिपाही निशि अग्निहोत्री अपने निजी वाहन से जा रही थी, इसी दौरान उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में महिला आरक्षी निशि अग्निहोत्री चालक सहित घायल हो गई, इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला आरक्षी को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है। घटनास्थल से डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए परिजनों को सूचना दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ