उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती पुलिस ने महिला के हत्या का खुलासा करते हुए महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी ने उसकी हत्या करके शव को नाले में फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मृतका के मोबाइल को भी बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 8 दिसंबर को इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढा में सांधी नाले के पास पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया था। पुलिस के कड़ी मशक्कत के 2 दिन बाद महिला की पहचान हो गई थी, तब मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।
सिर में लगी थी गंभीर चोट: महिला के शव को पुलिस ने पहचान करवाने के लिए जिला चिकित्सालय में रखवा दिया था। 10 दिसंबर को इकौना थाना क्षेत्र के मदारा गांव में रहने वाले सुरेंद्र यादव पुत्र बच्चा राम यादव ने मृतका की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की थी। मृतका के सिर में गंभीर चोट के निशान बने हुए थे।
अक्सर गायब रहती थी महिला: मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अक्सर कई कई दिनों तक घर से गायब रहती थी। वह अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों को जान चुका था। उसकी पत्नी कई कई रात अपने प्रेमी के साथ रहा करती थी। ऐसे में पति ने आरोपी प्रेमी पर पत्नी की हत्या करने का शक जताया था।
हत्या का मुकदमा दर्ज: मृतका की पहचान होने के बाद इकौना पुलिस ने इकौना थाना क्षेत्र के चिरंधापुर दा० मोहम्मदपुर के रहने वाले बाबू उर्फ विजय पासवान पुत्र राम बहादुर पासवान के खिलाफ हत्या करके शव फेंकने का मामला दर्ज किया था। मामले में जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमिका से पीछा छुड़ाना चाहता था प्रेमी: पुलिस के पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि 8 तारीख की रात में महिला ने अपने प्रेमी से झगड़ा किया था। जबकि प्रेमी महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था, वही प्रेमिका उसके गले पड़ी हुई थी। इसी दौरान आवेश में आकर उसने महिला की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया।
बोले एसपी: मामले में श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से मृतका का मोबाइल बरामद हुआ है। घटना का उचित अनावरण करने के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ