उत्तर प्रदेश के अमेठी में पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने पहुंचे सिपाही को महिला से इश्क हो गया। इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आते गए। महिला सिपाही को अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी, जिससे महिला और सिपाही के बीच विवाद पैदा हो गया। महिला के दबाव से परेशान सिपाही में महिला की हत्या करके उसके शव को घर के दरवाजे के कुंडी से टांग दिया। मामले में जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 28 दिसंबर को जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत आवास विकास के सामने रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के दरवाजे के कुंडी से लटका हुआ शव बरामद हुआ था। मामले में मृतका के पति ने हत्या का आरोप लगाया था।
सिपाही पर जताई थी आशंका: धम्मौर रोड के महमूदपुर गांव के रहने वाले आलोक अग्रहरि ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि 28 दिसंबर के दोपहर बाद वह अपने काम से वापस घर पहुंचा तो दरवाजे के कुंडे से लटका हुआ पत्नी दिव्या अग्रहरि का शव मिला। उसके गले में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगा हुआ था। महिला के पति ने पत्नी की हत्या में डायल 112 के सिपाही रवि कुमार पर आरोप लगाया था।
सिपाही गिरफ्तार: मुकदमा दर्ज करने के उपरांत प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने औरैया जिले के फफूद थाना क्षेत्र के कनौति गांव के रहने वाले डायल 112 पर तैनात सिपाही रवि कुमार पुत्र छन्नालाल को महराजपुर ककवा रोड के पास से घटना में प्रयोग होंडा शाइन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मृतका से सिपाही की नजदीकियां: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि डायल 112 में तैनाती के दौरान सितंबर माह में मृतका दिव्या अग्रहरी और उसके पति के बीच झगड़ा होने का इवेंट प्राप्त हुआ था। तभी उसके घर पहुंचा था, तब से हम दोनों में बेहतर संपर्क चला आ रहा था।
सिपाही को अपने साथ रखना चाहती थी मृतका: दरअसल मृतका सिपाही को अपने साथ रखना चाहती थी, उसे अपने साथ रखने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था।
गला घोटकर हत्या: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 28 दिसंबर को उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था, इसी दौरान दोनों के निजी बातों को लेकर विवाद होने लगा। जिससे गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसी के दुपट्टे को उसके गले में बांधकर दरवाजे की कुंडी से लटका दिया। महिला के द्वारा यूज की जाने वाली मोबाइल को तोड़कर फेंक दिया।
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 28 दिसंबर को आवास विकास कॉलोनी में एक महिला अपने घर के दरवाजे के कुंडी पर लटकी हुई पाई गई थी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्य से डायल 112 में तैनात सिपाही के आरोप की पुष्टि हो गई, आरोपी सिपाही रवि कुमार का मृतका से 3 माह से संबंध था। मृतका सिपाही को अपने साथ रखने के लिए दबाव बना रही थी, इसीलिए आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ