उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मां ने दो मासूम बेटियों को फांसी लगाकर खुद को मौत को गले लगा लिया। मां के साथ मासूम बच्चियों का शव कमरे में एक ही स्थान पर झूलता हुआ नजर आया। लेकिन मां का पैर लटकने के बजाय जमीन को छूते हुए मुड़ा था। जिससे मामले में संदिग्धता जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के सुबह नगर कोतवाली के बुढ़ाना पुलिस चौकी अंतर्गत खांजापुर गांव में रहने वाले अंकुश की 30 वर्षीय पत्नी रुक्मणी का 7 वर्षीय बेटी नायरा और 3 वर्षीय बेटी पीहू के साथ फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
घर में नहीं था पति: बताया जाता है कि पति अंकुश प्राइवेट कंपनी में काम करता है। घटना वाली रात वह घर पर मौजूद नहीं था, अंकुश अपनी मां ओमबीरी के साथ देर रात में घर लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद अंकुश ने दरवाजा खोलने के लिए पत्नी को बार-बार आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
प्रतीक्षा में गुजर गई रात: बताया जाता है कि दरवाजा खोलने की प्रतीक्षा में अंकुश और उसकी मां की रात गुजर गई। दरवाजा न खुलने और कोई जवाब न मिलने के कारण दोनों परेशान रहे। इसके बाद दोनों ने पड़ोसियों के घर जाकर रात गुजार दिया। सुबह होने पर भी दरवाजा नहीं खुलने पर अनहोनी की आशंका हुई। इसके बावजूद भी दरवाजा न खुलने पर अंकुश ने पुलिस को सूचना दी।
पांव तले आया भूचाल: पुलिस के मौजूदगी में लोग दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर दाखिल हुए, अंदर का नजारा देखकर लोगों के पांव तले जमीन खिसक गई। दोनों मासूम बेटियां मां के साथ फांसी के फंदे से लटक रही थी।
नए घर में हुई घटना: बताया जाता है कि अंकुश चौधरी मूल रूप से पीनना गाँव के रहने वाले हैं, नया मकान बनवाने के बाद काफी दिनों से अपनी मां पत्नी और दोनों बेटियों के साथ खांजापुर में निवास करते थे। इन दोनों पति पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था, लेकिन किसी को यह आशंका नहीं थी कि रुक्मणी इतना खौफनाक कदम उठा लेगी।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को महिला के द्वारा अपनी दो बच्चियों के साथ आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ उच्च अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई है। तीनों शव को पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा गया है। महिला ने क्यों सामूहिक रूप से सुसाइड किया इस पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकल कर आएंगे, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ