Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फेमस वेब सिरीज मिर्जापुर देखकर बीकाम स्टूडेंट ने गले पर उस्तरा मारकर गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी, घर वाले देख रहे थे युवक की शादी, गर्लफ्रेंड का पहले पति से चलने लगा था चक्कर



उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में युवक ने वैबसिरीज मिर्जापुर देखकर गर्लफेंड्र के गले को उस्तरे से काटकर जंगल में फेंक दिया था। सोशल साइट्स से युवती के शव का पहचान हो गई। मामले में पुलिस ने उसके आशिक और दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हिरासत में आने के बाद आशिक के दोस्त ने कहा कि हमने तो बस दोस्ती निभाने के लिए साथ दिया था लेकिन अब बुरे फंस गए। 

बता दें कि मुरादाबाद के भोजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के काशीपुर रोड स्थित जहांगीरपुर में जंगल के पास से एक महिला का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी। मृतका के गले पर धारदार हथियार से हमला करने का निशान बना हुआ था। मामले को हत्या मानते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। अज्ञात महिला की पहचान सोशल मीडिया ने करवा दी। जिससे पुलिस को हत्या आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी मिल गई।



मृतका के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा: मृतका की पहचान उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर थाना अंतर्गत गडडा कॉलोनी के रहने वाले भूरा कश्यप की पुत्री अंजली उर्फ आकांक्षा के रूप में हुई। मामले में मृतका के पिता ने मुरादाबाद जिले के नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव में रहने वाले मोहित सैनी पुत्र विजय सैनी व उसके अज्ञात सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।मामले में पुलिस ने आरोपी मोहित सैनी और उसके दोस्त ओमकार शर्मा पुत्र हरीओम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया

किराएदार की बीवी से इश्क: बीकॉम फर्स्ट ईयर स्टूडेंट मोहित सैनी ने बताया कि अंजलि उर्फ आकांक्षा का पति सद्दाम वर्ष 2023 में किराए का कमरा लेकर रहने के लिए आया था। इस दौरान दोनों लगभग एक वर्ष तक बतौर किराएदार रहे, आकांक्षा का पति सद्दाम दिल्ली के किसी होटल में काम करता है, कभी-कभी वह दिल्ली से आया करता था, इसी दौरान आकांक्षा से इश्क हो गया। लेकिन मामले में पति को शक हो गया, उसने 31 दिसंबर की रात में आकांक्षा की पिटाई कर दी इसके बाद वह दिल्ली चला गया।

लिव इन रिलेशन: प्रेमी ने प्रेमिका को दूसरे के किराए के घर में रहने के लिए कर दिया, जहां वह खुद भी उसके साथ रहा करता था। लेकिन 6 7 महीने गुजरने के बाद वह उसके साथ रहने से मना करने लगा। लेकिन तब युवती ने उसका साथ छोड़ने से मना कर दिया, उसने कहा कि तेरे बिना मर जाऊंगी। इसके बाद उसने घर में रखा हुआ फिनायल पी लिया। हालांकि इलाज के उपरांत वह बच गई।

दो पति छोड़कर तीसरे से प्रेम प्रसंग: अंजलि के स्वस्थ होने के बाद उसके मायके वाले मिलने के लिए आए हुए थे, उन्हें पता था कि वह लिव इन रिलेशन में है, जिसके बाद सभी लोग एक साथ उधम सिंह नगर चले गए, वहां किराए के मकान में रहने लगे। इसी दौरान मोहित को पता चला कि अंजलि का सद्दाम से पहले शोऐब पति था। जिससे एक 3 वर्षीय पुत्री भी है। यहां अंजलि ने पहले पति शोऐब से मुलाकात और बातचीत चालू कर दी।

शुरू हुआ विवाद: पूर्व पति के सम्बन्ध को लेकर अंजलि और मोहित के बीच विवाद बढ़ने लगा। तभी मोहित ने अंजलि को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। 

प्रेमी के विवाह की तैयारी: इधर मोहित के घर वालों ने मोहित के शादी को लेकर रिश्ते देखना शुरू कर दिया। नए रिश्ते को लेकर बातचीत शुरू हुई, जिससे घर वालों ने मोहित पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। 

दोस्त से मांगी मदद: आरोपी ने घटना को अनजान देने के लिए उस्तरा खरीदा, प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए दोस्त को योजना बताते हुए उससे मदद मांगी।

अंजलि के साथ पी शराब: आरोपी प्रेमी दोस्त को बुलाकर शराब लेकर अपने घर पहुंचा, जहां पर सभी ने एक साथ शराब पी। रात के 2:30 बजे मोहित ने मां के तबीयत का बहाना करके घर चलने की बात की। रास्ते में जाते समय सुनसान जगह पर मोटरसाइकिल रोककर अंजलि के गले पर उस्तरा से हमला कर दिया। अंजलि के शव को सड़क के किनारे गड्ढे में फेंक कर वहां से भाग निकले।

गिड़गिड़ाया दोस्त: आरोपी के सहयोगी दोस्त ओमकार ने पुलिस के पूछताछ में कहा कि उसने तो सिर्फ दोस्ती के लिए साथ दिया था, उसे नहीं पता था कि वह इतनी बुरी तरह से फंस जाएगा।

मिर्जापुर मूवी देखकर वारदात का अंजाम: पुलिस के पूछताछ में आरोपी मोहित ने बताया कि उसने फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर देखी थी, जिससे उसे उस्तरा से गला काटकर हत्या करने का आइडिया आया। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे