गोंडा:ग्राम प्रधान को कोटेदार की पैरवी करते हुए कार्ड धारक से सुलह समझौता के लिए दबाव बनाना महंगा पड़ गया। मामले में कार्ड धारक महिला ने न्यायालय के आदेश पर पूर्व प्रधान, कोटेदार सहित चार लोगों को नामजद करते हुए 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
तरबगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा चन्दापुर गांव की रहने वाली अंतिमा पत्नी सत्यनारायण ने वजीरगंज पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे में कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाते हुए, शिकायत के बाद पूर्व प्रधान पर रास्ते में रोक कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी, सहित कई आरोप लगाया है।
घटतौली पर आरोप: शिकायतकर्ता महिला का आरोप आए कि राशन वितरण में घोर अनियमितता की जा रही थी। पूर्व प्रधान के सह पर कार धारको के राशन में घटतौली करके 35 किलोग्राम राशन में पांच किलोग्राम राशन कम दिया जाता है। प्रति यूनिट एक किलो से डेढ़ किलो तक राशन की कटौती करके मनमानी की जाती है।
मृतकों के नाम राशन वितरण: महिला का आरोप है कि ग्राम सभा के कई ऐसे लोग जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम पर भी राशन का उठान करते हुए उसका कालाबाजारी किया जाता है।
जांच में सही मिले आरोप: मामले को लेकर शिकायतकर्ता महिला ने मंडलायुक्त को शिकायत पत्र दिया था जिसके उपरांत तहसीलदार के द्वारा जांच की गई। शिकायतकर्ता महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने के बाद कोटेदार की दुकान को निलंबित कर दिया गया था। जिससे कोटेदार शिकायतकर्ता महिला सहित कार्डधारकों से नाराज हो गए, जिसका अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे।
रास्ते में रोककर दी अश्लील गालियां: शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि बीते नवंबर माह के एक तारीख के 9:00 बजे वह अपनी रिश्तेदारी वजीरगंज थाना क्षेत्र के खरहटा जा रही थी, इसी दौरान वजीरगंज थाना क्षेत्र के कौटिया चौराहा,सोनबरसा के पास कोटेदार, पूर्व प्रधान, कोटेदार के दोनों लड़के और 3 अन्य लोग पीछा करके आए रास्ता रोक कर अश्लील गालियां देते हुए अभद्रता करने लगे। विपक्षियों ने अपने पक्ष में शपथ पत्र देकर बयान देने के लिए दबाव बनाया, पक्ष में बयान नहीं देने पर परिवार सहित जान से खत्म कर देने की धमकी दी।
मुकदमे में आरोपी: तरबगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा चंदापुर गांव के रहने वाले कोटेदार महेश तिवारी पुत्र राम अभिलाष, पूर्व प्रधान राम शंकर पुत्र राम लगन, कोटेदार के दो पुत्र विशाल और विकास उर्फ अनुराग सहित 3 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ