उत्तर प्रदेश की गोंडा पुलिस टीम ने शातिर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। शातिर बदमाश अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रेकी करके, चोरी, छिनैती, लूट जैसी वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तमंचा, खोखा कारतूस, सोने चांदी के जेवरात और नकदी बरामद करने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात देहात कोतवाली पुलिस, थाना धानेपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम से मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश पर अपने साथियों के साथ लूट करने का आरोप है।
धानेपुर और देहात कोतवाली में हुई थी लूट: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में थाना कोतवाली देहात, और धानेपुर थाना क्षेत्र में चोरी की दो वारदात और एक लूट की घटना हुई थी। स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज करके घटना के खुलासा के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गई थी।
ख़ोरहसा में हुई मुठभेड़: पुलिस टीम को कोतवाली नगर अंतर्गत दत्तनगर विशेन गांव के रहने वाले पुजारी पुत्र डाकिया के देहात कोतवाली अंतर्गत ख़ोरहसा पुलिस चौकी क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी के गिरफ्तारी के लिए तत्पर हो गई थी। पुलिस का दावा है कि जैसे ही बदमाश की घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया उसने पुलिस टीम पर गोली चला दिया, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस जवानों ने गोली चलाई जिससे बदमाश घायल हो गया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
तीन अन्य बदमाशों की तलाश: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि पूछताछ में तीन अन्य बदमाशों की जानकारी मिली है। चार बदमाश मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। एक बदमाश वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करता था, इसके बाद घटना को अंजाम दिया जाता था। अन्य बदमाशों का नाम प्रकाश में आ गया है। उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
सोने चांदी के जेवर बरामद: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए शातिर बदमाश के कब्जे से लूट के सोने चांदी के जेवर, 12 हजार रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ देहात कोतवाली पुलिस में लिखा पढ़ी की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ