उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अपने उत्तरदायित्व के प्रति लापरवाही करने के आरोप में DIG बस्ती परिक्षेत्र ने थानेदार के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने थानेदार को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दे की बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइलपूरा गांव में हाई स्कूल के छात्र आदित्य ने अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में परिजनों ने पुलिस पर स्थिलता का आरोप लगाया था। मामला संज्ञान में आने के बाद डीआईजी ने आरोपी थानेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला: दरअसल 20/21 की रात हाई स्कूल के छात्र आदित्य को गांव के रहने वाले विनय कुमार ने फोन करके बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया था। मौके पर पहुंचने के बाद चार आरोपियों ने मिलकर छात्र से अमानवीय व्यवहार करते हुए वीडियो बनाया था।
परिजनों का आरोप: मामले में मृतक के मामा विजय कुमार पुत्र राम बुझारत ने आरोप लगाते हुए कहा था कि गांव के रहने वाले विनय कुमार सहित चार लोगों ने उसके भांजे को नंगा करके मारा पीटा, भांजे के मुंह में पेशाब करते हुए वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे, इसलिए छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस लापरवाही का आरोप: मामले के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि छात्र के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के बाबत स्थानीय पुलिस में शिकायत किया गया था लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। आरोप था कि पुलिस ने एक्शन लिया होता तो आदित्य ने खौफनाक कम नहीं उठाया होता। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने थानेदार दीपक दुबे को निलंबित कर दिया है।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोर के फांसी लगाकर के आत्महत्या के मामले में जानकारी मिलने के उपरांत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया, परिजनों ने बताया कि उसके जान पहचान के लोगों ने आदित्य को बर्थडे पार्टी में बुलाया था। वहां पर उसके साथ मारपीट की गई, इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। परिवार वालों के शिकायती पत्र पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में त्वरित कार्यवाही नहीं करने का पुलिस पर आरोप लगाया गया, जिसमें जांच प्रचलित है, एसएचओ कप्तानगंज को निलंबित किया गया है।
संबंधित खबर इसे भी पढ़े 👇
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ